बड़ा हादसाः सौ फीट नीचे उफनाती नदी में गिरी अनियंत्रित कार, सभी लापता

कार
demo pic

मंडीः चंडीगढ़ मनाली राजमार्ग पर मंडी से पांच किलोमीटर दूर कुल्लू मार्ग पर बिंदरावणी क्वारी के पास हरियाणा नंबर की एक कार सड़क से लुढ़क कर कई सौ फीट नीचे उफनती व्यास नदी में जा गिरी। कार का पता रविवार सुबह उस समय लगा जब किसी ग्रामीण ने एक काले रंग की कार को पानी में तैरते हुए देखा। इस पर पुलिस को सूचित किया गया और पुलिस ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों की मदद से खड़ी ढांक से उतर कर कार तक पहुंचने में कामयाबी पाई। कार के अंदर कोई भी व्यक्ति नहीं पाया गया।

ये भी पढ़ें..अब मांगलिक समारोहों में शामिल हो सकेंगे 100 मेहमान, यूपी सरकार ने जारी किया नया आदेश

वरना मॉडल की कार में गाड़ी की आरसी बरामद

वरना मॉडल की कार में गाड़ी की आरसी मिली है। कार का नंबर एचआर 42जी 7007 दर्ज है जो किसी जगमिंदर सिंह पहल पुत्र महावीर पहल के नाम दर्ज है। इसमें पता गनौर जिला सोनीपत लिखा हुआ है। कार इसी साल मार्च की पंजीकृत है। मौके पर एसडीएम सदर रीतिका जिंदल भी पहुंचीं। कार से मिले दस्तावेजों के आधार पर जब उस पते पर फोन करके पता किया गया तो चरखी दादरी का लड़का बताया गया है जो अपने दोस्त की गाड़ी लेकर मनाली के लिए निकला हुआ था। मगर परिजनों के अनुसार शनिवार दोपहर से ही उसका मोबाइल स्विच आफ आ रहा है। यह भी बताया गया कि वह अकेला ही निकला है।

अब यह साफ नहीं हो पाया कि कार में एक ही व्यक्ति यानी चालक ही था कि उसके साथ कोई और भी था। यह माना जा रहा है कि उफनती नदी में कार का चालक और यदि कोई और भी उसमें होगा तो वह पानी में बह गए हैं। बताया गया कि पुलिस के जवान मंडी नगर निगम के वार्ड नंबर चार के पार्षद राजेंद्र मोहन जो मौके पर पहुंचे थे। साथ ही स्थानीय ढाबा मालिक भीम सिंह भीमू को साथ लेकर नदी में गए। वे रस्सों की मदद से कार तक पहुंचे और उसकी तलाशी ली। इसमें कोई व्यक्ति तो नहीं मिला मगर कुछ दस्तावेज जरूर मिले जिस आधार पर कार व अन्य जानकारियां मिली।इसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। गहरी ढांक होने के चलते कार को पानी से अभी नहीं निकाला जा सका है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)