शिमला : हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में पीएचडी की दिव्यांग शोधार्थी सवीना जहां नेपाल की राजधानी काठमांडू में श्रीराम पर अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में दो शोधपत्र पढ़ेंगी। उनके शोधपत्र इंडोनेशिया की रामायण (Ramayana) ककविन और रामचरितमानस पर आधारित हैं। यूजीसी की जूनियर रिसर्च फैलोशिप (जेआरएफ) प्राप्त शोधार्थी, इंडोनेशिया की ककविन रामायण (Ramayana) और रामचरितमानस पर पीएचडी कर रही हैं।
ये भी पढ़ें..कानपुर हिंसा मामलाः तीन पीएफआई समेत 54 पत्थरबाजों को किया गिरफ्तार
प्रदेश विश्वविद्यालय के विकलांगता मामलों के नोडल अधिकारी अजय श्रीवास्तव ने बुधवार को बताया कि काठमांडू के त्रिभुवन विश्वविद्यालय में 10 और 11 जून को हो रही अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का विषय है- वैश्विक परिप्रेक्ष्य में रामायण (Ramayana) और राम का स्वरूप। इस संगोष्ठी में सवीना जहां के शोधपत्र का विषय है, भारतीय रामचरितमानस और इंडोनेशियाई ककविन रामायण में पर्यावरण चेतना। संगोष्ठी में रामकथा के जाने-माने अंतरराष्ट्रीय विद्वान हिस्सा ले रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सवीना जहां 11 जून को काठमांडू में ही एक अन्य अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में रामचरितमानस तथा इंडोनेशियाई ककविन रामायण में परिधान एवं आभूषण विषय पर शोधपत्र पढ़ेंगी। नेपाल में हो रही इन अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठियों में वह हिमाचल प्रदेश से एकमात्र प्रतिभागी हैं।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…