मुख्यमंत्री सुक्खू (Sukhwinder Singh Sukhu) आज प्रदेश (Himachal Pradesh) के तीन जिलों लाहुल स्पीति, कुल्लू और मंडी का दौरा कर बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के तय कार्यक्रम के मुताबिक वह हमीरपुर के नादौन से हवाई मार्ग से कुल्लू जाएंगे। कुल्लू जाने से पहले भी वह मंडी जिले के धर्मपुर क्षेत्र में बाढ़ से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री (Sukhwinder Singh Sukhu) कुल्लू पहुंचेंगे जहां वह बाढ़ (Himachal Weather) प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। इसके अलावा वह जिला प्रशासन के साथ राहत कार्यों की समीक्षा भी करेंगे और स्थानीय लोगों से बातचीत भी करेंगे। मुख्यमंत्री लाहौल स्पीति का भी दौरा करेंगे और वहां बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री का मंडी जाने का कार्यक्रम है। वहां भी वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। मुख्यमंत्री शाम को शिमला लौटेंगे।
ये भी पढ़ें..Himachal Floods: हिमाचल में चार हजार करोड़ का नुकसान, 17 लोगों की मौत
दो से तीन में ठीक होगी पेयजल व्यवस्था
हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार हो रही बारिश (Himachal Weather) के कारण ज्यादातर पेयजल परियोजनाएं बंद पड़ी हुई हैं। सरकार ने इन्हें जल्द बहाल करने का निर्देश दिया है और सभी फील्ड अधिकारी कर्मियों, डॉक्टरों और नर्सों आदि की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। इसके अलावा मंगलवार को शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे। राजधानी शिमला में भी बारिश से हालात खराब हो गए हैं। शिमला की पेयजल आपूर्ति बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हुई है और अगले दो और तीन दिन तक व्यवस्था पटरी पर आने की संभावना है। राज्य में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण विभिन्न हादसों में 17 लोगों की मौत हो गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)