हमीरपुर (Himachal Pradesh): उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को अपने एक दिवसीय हमीरपुर दौरे के दौरान दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रवास कार्यक्रम के अनुसार, उपराष्ट्रपति सुबह करीब 11:20 बजे एनआईटी हेलीपैड पर उतरेंगे और इसके तुरंत बाद दोसड़का स्थित पुलिस ग्राउंड के लिए रवाना होंगे।
इस दौरान राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के अलावा उपराष्ट्रपति के दौरे के लिए प्रदेश सरकार की ओर से ‘मिनिस्टर इन वेटिंग’ के रूप में नामित किए गए कैबिनेट मंत्री राजेश धर्माणी भी उपराष्ट्रपति के साथ रहेंगे। जगदीप धनखड़ पुलिस ग्राउंड में ‘एक से श्रेष्ठ’ के 500वें केंद्र के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर हिस्सा लेंगे। इस दौरान वह छात्रों से बातचीत भी करेंगे।
यह भी पढ़ें-Himachal Pradesh : सरकार को हाई कोर्ट का झटका, हाटी समुदाय को जनजातीय दर्जा मिलने पर रोक
छात्रों के साथ बातचीत करेंगे उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति दोपहर 2 बजे उपराष्ट्रपति राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर के सभागार में ‘विकसित भारत में युवाओं की भूमिका-2027’ विषय पर एनआईटी और करियर प्वाइंट यूनिवर्सिटी के छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान उपराष्ट्रपति की पत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ सुजानपुर के एक आंगनवाड़ी केंद्र का भी दौरा करेंगी। उपराष्ट्रपति शाम करीब 4 बजे दिल्ली लौट आएंगे।
आवश्यक व्यवस्थाएं पूरीः उपायुक्त
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि उपराष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए हमीरपुर में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। उपराष्ट्रपति के अलावा राज्यपाल और अन्य गणमान्य लोगों के लिए भी सारी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं। उधर, एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने कहा कि उपराष्ट्रपति के दौरे के दौरान हमीरपुर शहर, एनआईटी और इसके आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। उन्होंने सभी लोगों से सहयोग की अपील की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)