Home देश Himachal Pradesh Police Recruitment: हिमाचल में होगी 1226 कांस्टेबलों की भर्ती

Himachal Pradesh Police Recruitment: हिमाचल में होगी 1226 कांस्टेबलों की भर्ती

himachal-pradesh-police-recruitment

शिमला: हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) जल्द ही 1226 कांस्टेबलों की भर्ती करेगी। बेरोजगार युवा इस भर्ती की अधिसूचना का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश में एक साल के भीतर फिर से पुलिस कांस्टेबल की भर्ती की जाएगी। पुलिस विभाग ने इस आशय का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा है। गृह विभाग ने मामले को वित्त विभाग के समक्ष रखा है।

वित्त विभाग ने प्रस्ताव पर पुलिस महानिदेशक से सभी जिलों में आरक्षकों के सक्रिय एवं रिक्त पदों का विवरण मांगा है। गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक को पत्र जारी किया है। इसके अनुसार, हिमाचल प्रदेश पुलिस (Himachal Pradesh Police) में 1226 आरक्षकों में से 877 पुरूष, 292 महिला आरक्षकों तथा 57 चालकों की भर्ती की जानी है। पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ये भी पढ़ें..नकली नोट छापने में जुटे थे BPSC की तैयारी कर रहे…

2022 में रद्द हुई थी परीक्षा –

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी राज्य पुलिस (Himachal Pradesh Police) में सिपाही के 1334 पदों पर भर्ती की गई थी, उस समय इस पर बवाल भी हुआ। दरअसल, लिखित परीक्षा 27 मार्च 2022 को आयोजित हुई थी। बाद में पता चला कि परीक्षा से पहले ही प्रश्नपत्र लीक हो गया था। इस पर तत्कालीन भाजपा सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके बाद जुलाई 2022 में लिखित परीक्षा हुई। चयनित आरक्षकों को सितंबर में नियुक्ति पत्र दिए गए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version