क्राइम

आधी रात को सिलेंडर फटने से तीन मकान राख, सो रही वृद्धा जिंदा जली

fire-in-ap-aag-1
आग

शिमला: चंबा जिले के जनजातीय उपमंडल भरमौर की तहसील होली में हुए अग्निकांड (fire incident) में तीन मकान जल गए और एक मकान में सो रही एक 70 वर्षीय वृद्ध महिला की जलने से मौत हो गई। यह आग रविवार आधी रात के बाद एक-डेढ़ बजे के करीब क्वारसी पंचायत के गांव सीलिंग के निवासी तीन भाईयों के घरों में लगी।

यह भी पढ़ेंः-चिंतन शिविर के बाद राहुल-प्रियंका गांधी ने जवाई में की सफारी,...

मिली जानकारी के अनुसार, सीलिंग गांव के तीन भाई हुलसीराम, भोजू और रणजीत सिंह अपने-अपने मकान में रहते हैं। वहीं, हुलसीराम की सास 70 साल की सीता देवी उसके मकान में रहती थी,  जबकि हुलसीराम परिवार समेत कांगड़ा में रह रहा है। वहीं, रणजीत सिंह अपने परिवार के साथ क्वारसी के नाग मंदिर में चल रहे धार्मिक समारोह में शामिल होने गया हुआ था। घर पर सीता देवी के अलावा भोजू राम व उसकी पत्नी मौजूद थे।

बताया जा रहा है कि रविवार रात डेढ़ बजे के करीब ग्रामीणों को धमाके के आवाज सुनाई दी। यह आवाज सिलेंडर के फटने की थी। जब किसी ने उठकर बाहर देखा तो तीनों एक घर में आग (fire incident) लगी हुई दिखाई दी। सभी ग्रामीणों को उठाकर इकट्ठा किया गया और ग्रामीणों ने इस घटना से बेखबर अपने मकान में सो रहे भोजू व उसकी पत्नी को उठाया। जब तक ग्रामीण सीता देवी के मकान में पहुंचते आग उसे पूरी तरह चपेट में चुकी थी और अंदर सोई सीता देवी की झुलसने से मौत हो चुकी थी। वहीं, अगर ग्रामीण समय रहते मौके पर पहुंच कर भोजू व उसकी पत्नी को नहीं उठाते तो वे भी आग की चपेट में आ जाते।

इसके बाद आग बेकाबू होकर तीनों मकानों में फैल गई और इसके पड़ोसी विश्नदास का समान भी जल गया। विश्नदास के घर में शादी है और उसने यह समान शादी की तैयारियों के चलते रखा हुआ था। कुल मिलाकर इस घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। आग पर सुबह तक काबू पाया जा सका, तब तक सारा सामान जल कर राख हो चुका था। उधर, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से सीता देवी का शव बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन की तरफ से नुकसान के आकलन के आदेश दिए गए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)