शिमलाः हिमाचल प्रदेश की 14वीं विधानसभा के लिए शनिवार को सभी 68 विधानसभा सीटों पर मतदान (Election) शुरू हो गया है। राज्य भर में आज मौसम खुशगवार बना हुआ है। सुबह आठ बजे मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतारें लगनी शुरू हो गई हैं। हालांकि ठंड की वजह से अभी मतदान की रफ्तार धीमी है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड का असर दिख रहा है और मतदाता मतदान केन्द्रों पर कम संख्या में पहुंचे हैं। वहीं मैदानी इलाकों के मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए लंबी कतारें लगी हुई हैं।
ये भी पढ़ें..केशकाल घाट में आज से शुरू हो जाएगा भारी वाहनों का आवागमन
मौसम विभाग ने आज दिन पर मौसम के साफ रहने का अनुमान जताया है। राज्य में एक ही चरण में मतदान हो रहा है और आठ दिसम्बर को इसके परिणाम घोषित किए जाएंगे। मतदान शाम पांच बजे तक जारी रहेगा। राज्य में 412 उम्मीदवारों का भविष्य करीब 55.92 लाख मतदाता तय करेंगे। इनमें 1.92 लाख मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा बिलासपुर जिला के विजयपुर बूथ नंबर 53 पर प्रातः 10:00 बजे वोट डालेंगे। यह बूथ विधानसभा झंडुत्ता के अंतर्गत आता है।
इसी तरह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंडी जिला के सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत मतदान केंद्र आहौंण में परिवार संग वोट डालेंगे। चुनाव (Election) आयोग को इस बार रिकार्ड मतदान होने की उम्मीद है। वर्ष 2017 के चुनाव में मत प्रतिशत 75.57 और वर्ष 2012 में 73.5 फीसदी रहा था। हिमाचल में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है। हालांकि कुछ सीटों पर आम आदमी पार्टी ने इसे त्रिकोणीय बना दिया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)