Home देश Chandratal: CM ने रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा, सुरक्षित निकाले गए 255...

Chandratal: CM ने रेस्क्यू ऑपरेशन का लिया जायजा, सुरक्षित निकाले गए 255 सैलानी

lahaul-spiti-weather-tourists-stuck

शिमला: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति जिले के चंद्रताल (Chandratal) में बर्फबारी के कारण फंसे 255 पर्यटकों को रेस्क्यू ऑपरेशन के चौथे दिन गुरुवार को बचा लिया गया है। पर्यटकों को काजा-शिमला मार्ग से भेजा जा रहा है। 8 से 10 जुलाई को लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी हुई थी।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू खुद लोसर पहुंचे और लोसर में रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। इसके बाद जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी और मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी को रेस्क्यू टीम के साथ भेजा गया। दरअसल, लोसर गांव से कुछ युवाओं की एक टीम को बातल भेजा गया था, जिन्होंने बताया कि कुछ लोग फंसे हुए हैं। इसके बाद मंत्री ने फोन के जरिये मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह को इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने तुरंत निर्देश दिया कि दूसरी टीम भेजकर हर हाल में रेस्क्यू किया जाये।

52 लोग पहुंचाए गए लोसर

प्रशासन ने स्थानीय स्पीति के युवाओं की एक टीम बनाई और उन्हें वाहनों के साथ बातल भेजा। रात करीब 12 बजे 52 लोगों को बातल से बचाकर लोसर ले जाया गया। वहीं, तीसरे दिन चंद्रताल (Chandratal) में फंसे लोगों को निकालने के लिए रास्ता खोलने की प्रक्रिया में 26 किलोमीटर सड़क बर्फ से ढकी थी, जिसे दोपहर 1.25 बजे रेस्क्यू किया गया। तीन जेसीबी तैनात की गईं जिनमें निजी ऑपरेटर, बीआरओ और कंपनी के लोग शामिल थे।

ये भी पढ़ें..Himachal News: बाढ़ पीड़ितों से मिले CM, एक-एक लाख देने की घोषणा

रात 1.45 बजे मुख्यमंत्री ने लिया अपडेट

रात करीब 1.45 बजे मुख्यमंत्री ने सैटेलाइट के जरिए मंत्री और मुख्य संसदीय सचिव से बात की और बचाव अभियान के बारे में अपडेट लिया। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि लोगों को तुरंत बचाया जाए. इसके बाद मंत्री ने एसपी मयंक चौधरी, एडीसी राहुल जैन, एसडीएम हर्ष नेगी के साथ बैठक की और निर्णय लिया कि सुबह 5.30 बजे से रेस्क्यू ऑपरेशन किया जाएगा. करीब 3 बजे रेस्क्यू कर पर्यटकों की पहली गाड़ी लोसर पहुंची. यहां लोसर महिला मंडल ने खट्टक पहनाकर उनका स्वागत किया। वहां एक छोटा सा हार सजा रखा था. पर्यटकों को एचआरटीसी के तीन, टेंपो ट्रैवलर 10 समेत 17 स्थानीय लोगों के ब्लेयर कैंपर से कुंजम टॉप से ​​काजा तक ले जाया गया।

रेस्क्यू टीम को मिलेगा इनाम

जन जातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा लोसर महिला मंडल और युवक मंडल जिन्होंने रेस्क्यू में भूमिका निभाई है उन्हें 1 लाख रुपए इनाम के तौर पर देने की घोषणा की है। इसके साथ ही महिला मंडल और युवकों को रेस्क्यू ट्रेनिंग कैंप आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का निरीक्षण कर रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version