देश Featured

ड्रग माफिया पर कसेगा शिकंजा, NDPS एक्ट के प्रावधानों में संशोधन करेगी सरकार

The provisions of the NDPS Act will be amended to make more stringent provisions in punishment to eliminate drug mafia in Himachal Pradesh
The provisions of the NDPS-Act-will-be-amended-to-make-more-stringent-provisions-in-punishment-to-eliminate-drug-mafia-in-himachal-pradesh शिमला: हिमाचल प्रदेश में ड्रग माफिया को खत्म करने के लिए सजा में और कड़े प्रावधान करने के लिए एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों में संशोधन होगा। इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री से बातचीत की गई है और नए प्रावधानों का खाका तैयार किया जा रहा है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बुधवार को प्रश्नकाल के दौरान विधानसभा में यह बातें कही। विधायक मलेंद्र राजन के सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को बार्डर एरिया में स्थित पोस्टों पर तैनात कर्मचारियों को लेकर शिकायतें मिली हैं और सरकार ने इन कर्मचारियों को रोटेट करने का निर्णय लिया है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार एक ही स्थान पर कर्मचारियों को बार-बार पोस्टिंग देने की प्रथा को खत्म करेगी ताकि किसी भी प्रकार के भ्रष्टाचार को रोका जा सके। इसी संबंध में विधायक केवल सिंह पठानिया ने भी प्रतिपूरक सवाल पूछा। ये भी पढ़ें..सहारा से दुखी 1 करोड़ लोगों को सुप्रीम कोर्ट ने दी बड़ी राहत, जल्द वापस मिलेगा पैसा इससे पूर्व मूल प्रश्न के उत्तर में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि इंदौरा विधानसभा क्षेत्र में तीन सालों में एनडीपीएस के 187 मामले दर्ज किए गए। इनमें 252 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया। 181 मामलों में अभी तक 245 आरोपितों के खिलाफ अदालत में आरोप पत्र पेश कर दिए गए हैं और पांच मामलों में सात लोगों के खिलाफ जांच चल रही है। इस दौरान 6.95 करोड़ रुपये की संपत्ति भी जब्त की गई है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिले में ड्रग माफिया पर शिकंजा कसने के लिए नूरपुर को पुलिस जिला बनाया गया है और यहां स्थित एसपी आफिस में 150 पद सृजित कर इन्हें भर भी दिया गया है। उन्होंने कहा कि ड्रग तस्करी और भ्रष्टाचार के अन्य मामलों में संलिप्त पाए जाने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)