Himachal Flood: शिमला: किन्नौर की सांगला घाटी (Sangla Valley) में फंसे 118 पर्यटकों को हेलीकॉप्टर से चोलिंग स्थित भारतीय सेना के कैंप में पहुंचाया गया है। यह जानकारी किन्नौर के उपायुक्त तोरूल रवीश ने गुरुवार को दी।
उपायुक्त रवीश ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा भारतीय सेना, आईटीबीपी, जिला पुलिस और गृह विभाग की मदद से बचाव अभियान सफलतापूर्वक पूरा किया गया। उन्होंने कहा कि छह विदेशी और 112 भारतीय पर्यटकों सहित 118 पर्यटकों को हेलीकॉप्टरों के छह दौर में सांगला से निकाला गया है।
पश्चिम बंगाल से सुरक्षित निकाले गए पर्यटक शोनाली चटर्जी ने बताया कि वह 34 लोगों के समूह में हिमाचल प्रदेश के दौरे पर आए थे. वे भारी बारिश के कारण जिले के सांगला (Sangla Valley) में पांच दिनों तक फंसे रहे। चटर्जी ने कहा कि उन्होंने बचाव के लिए राज्य सरकार और जिला प्रशासन से संपर्क किया है। इसके बाद प्रशासन ने उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए सांगला से निकालकर चोलिंग पहुंचाया। इसके बाद उन्हें बस से चंडीगढ़ ले जाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि चिकित्सा सेवा के अलावा उन्हें जिला प्रशासन से मानसिक और भावनात्मक सहयोग भी मिला।
ये भी पढ़ें..Himachal: भुंतर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, मदद का दिया आश्वासन
जिला किन्नौर के बारंग गांव के दारा नेगी ने बताया कि वह अपने तीन रिश्तेदारों और दो अन्य व्यक्तियों के साथ सांगला (Sangla Valley) आए थे। वे भारी बारिश के कारण रविवार से सांगला में फंसे हुए थे। जिला किन्नौर के रकछम गांव का रहने वाला पंकज नेगी गुजरात में काम करता है और छुट्टी पर घर आया हुआ था। छुट्टियां खत्म होने के बाद उसे वापस जाना था, लेकिन वह सांगला में फंस गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)