नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी (आप) ने हिमाचल प्रदेश सभी ईकाईयों को भंग कर नई टीम बनाई है। पार्टी की नई टीम में सुरजीत सिंह ठाकुर को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है। पंजाब में जीत के बाद से उत्साहित आप हिमाचल प्रदेश में भी जोर-शोर से कैंपेनिंग में जुट गई है। हिमाचल प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।हिमाचल पहुंचे मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। हिमाचल प्रदेश की नई टीम देशभक्ति और ईमानदारी वाली है। टीम पर्यटन, स्कूल, स्वास्थ्य के मुद्दों पर काम करेगी।
ये भी पढ़ें..Raipur: मां के साथ स्कूल जा रहे बच्चे को हाईवे पर ट्रक ने रौंदा
सिसोदिया ने कहा कि पार्टी गांव कस्बे में जा रही है तो सामने आया है कि बीजेपी से लोग दुखी हैं। बीजेपी की सरकार कोई काम नहीं करने वाली, ये इस सरकार की पहचान बन चुकी है। लोग बदलाव चाहते हैं, बीजेपी को हटाना चाहते हैं लेकिन कांग्रेस के साथ नहीं जाना चाहते हैं। आप गांव में पहुंच रहे हैं तो लोग तहेदिल से स्वागत कर रहे हैं।
दिल्ली के मॉडल से वाकिफ हैं, पंजाब के विकास से वाकिफ हैं इसलिए लोग आप को पसंद कर रहे हैं। वहीं संदीप पाठक ने बताया कि प्रदेश में अब गांव के लेवल तक संगठन बन गया है। 18000 गांव हैं सभी में पार्टी का संगठन है। उसके बाद बूथ स्तर की जिम्मेदारियों दी जाएंगी। प्रदेश में बूथ स्तर पर 400 पदाधिकारी बनाए गए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)