Featured जरा हटके

यहां भगवान की तरह पूजे जाते हैं अपराधी, लोग करते हैं दुआ, असलियत जानकर हो जाएंगे हैरान

d2ecace54dc639cd51a55efbf12f8c65

नई दिल्लीः हमारे समाज में अपराधियों को इज्जत नहीं दी जाती, सभी उन्हें नफरत की नजरों से ही देखते हैं। समाज के सभ्य या कहें कि अच्छे लोग न तो उनसे कोई मतलब रखते हैं न ही उनसे मेलजोल बढ़ाते हैं। साथ ही अपने बच्चों को भी जिससे कि समाज में उनका नाम खराब न हो ऐसे काम करने से रोकते हैं। लेकिन क्या आप ऐसा सोच सकते हैं कि कोई अपराधी हो और लोग उससे नफरत करने की जगह उसकी पूजा करें। ये बात सुनकर आपको भी आश्चर्य हो रहा होगा, लेकिन हमारी दुनिया में ऐसी भी जगह है जहां अपराधियों को पूजा जाता है।

अपराधियों को दिए देवताओं के नाम

लैटिन अमरीका के देश वेनेजुएला के लोग भगवान की तरह अपराधियों की पूजा करते हैं। दरअसल, वेनेजुएला के लोग मृत अपराधियों की मूर्ति की पूजा करते हैं। इन अपराधियों को स्पेनिश में सेंटोस मेलंड्रोस नामक देवताओं के नाम दिए गए हैं। यहां मानहानि और अपराधियों की मूर्तियों को एक स्थान पर रखा गया है और लोग उन्हें देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं।

इस वजह से करते हैं अपराधियों की पूजा

वेनेजुएला के लोग अपराधियों की मूर्ति की जो पूजा करते हैं, उसके पीछे एक खास वजह है। वेनेजुएला में इन अपराधियों की छवि रॉबिनहुड के जैसी है। बताया जाता है कि ये अपराधी सिर्फ अमीरों को ही लूटते थे और गरीबों को देते थे। स्थानीय निवासी इन अपराधियों की सिर्फ इसलिए पूजा करते हैं क्योंकि उन्होंने किसी को नहीं मारा। वह सिर्फ अमीरों को लूटते थे और गरीबों की मदद करते थे।

यह भी पढ़ेंः-Big Bash में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, मंधाना के तूफानी शतक पर हरमन ने फेरा पानी

पूजा नहीं की गई तो हो सकते हैं नाराज

यहां के स्थानीय लोगों का मानना है कि मेलंड्रोस ने अपने जीवन में अच्छे काम किए थे। इन अच्छे कामों के लिए उसे पुरस्कृत किया जाना चाहिए। साथ ही स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर उसकी पूजा नहीं की गई तो वह नाराज हो जाएगा। उनका मानना है कि मेलंड्रोस उनकी प्रार्थना सुनते हैं और उनकी समस्याओं को दूर करते हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)