Jharkhand News , रांची: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ (Sanjay Seth) ने हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार ने झारखंड की जनता को सिर्फ हसीन सपने दिखाए। झारखंड सरकार ने 5 साल में कोई काम नहीं किया. जेएमएम कांग्रेस की गठबंधन सरकार ने घोषणा पत्र में किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि राज्य की हेमंत सरकार ने बेरोजगार युवाओं को नौकरी नहीं दी और न ही बेरोजगारी भत्ता दिया।
आदिवासी बेटियों की हत्या का भी दिया उदाहरण
संजय सेठ ने हेमंत सरकार को घेरते हुए कहा कि राज्य सरकार ने 25-25 लाख रुपये लेकर परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक कर दिए. साथ ही झारखंड में आदिवासी बेटियों का नरसंहार किया गया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी बेटी रूपा तिर्की और संध्या टोप्पो हत्याकांड का उदाहरण भी दिया। सेठ ने कहा कि राज्य में बांग्लादेशी घुसपैठ के कारण राज्य की जनसांख्यिकी भी बदल रही है। दिहाड़ी मजदूर हर दिन चौराहे पर खड़े रहते हैं और बांग्लादेशी यहां आकर बहुत कम मजदूरी पर काम करते हैं, यहां के मजदूरों की रोजी-रोटी छीन रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- Nepal floods : बाढ़ में फंसे भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की सबसे भ्रष्ट पार्टी है। महिलाओं को तत्काल एक लाख रुपये देने का वादा किया गया था, लेकिन कुछ नहीं दिया गया। झारखंड में पानी, बिजली, सड़क का बुरा हाल है। न लोगों को बिजली मिल रही है, न ट्रांसफार्मर और न ही बिजली के खंभे लग रहे हैं।
सेठ भाजपा की परिवर्तन यात्रा के दौरान बुंडू में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि झामुमो सरकार की मैना सम्मान योजना पर सरकार को घेरते हुए उन्होंने कहा कि अब एक हजार रुपये दिए जा रहे हैं, मैना योजना पांच साल पहले क्यों नहीं शुरू की गई? प्रत्येक चूल्हे पर दो हजार रुपये देने की घोषणा का क्या हुआ? राज्य की इस भ्रष्ट झामुमो कांग्रेस सरकार को हर हाल में बदलना होगा।