Featured जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी और खराब मौसम को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी

Baramulla :People walk snow-covered road during snowfall in north kashmir of Baramulla district on Monday December 27,2021.(Photo: Nisar Malik /IANS)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर पुलिस ने भारी बर्फबारी और खराब मौसम को देखते हुए पूरे कश्मीर में आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए कहा, "पूरे कश्मीर क्षेत्र में पुलिस ने खराब मौसम, बारिश/बर्फबारी के कारण उत्पन्न होने वाली किसी भी आपात स्थिति के दौरान मदद मांगने वाली आम जनता की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नंबर शुरू किए हैं।"

ये भी पढ़ें..जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, लश्कर के दो आतंकवादी ढेर

"आईजीपी कश्मीर के निर्देश पर, कश्मीर घाटी के जिला स्तर के साथ-साथ पुलिस नियंत्रण कक्ष कश्मीर में हेल्पलाइन नंबर शुरू किए गए हैं। लोगों से अनुरोध है कि किसी भी आपात स्थिति में वह कश्मीर पुलिस द्वारा शुरू अपने संबंधित जिले / पुलिस स्टेशन हेल्पलाइन से संपर्क करें।" इस बीच, पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) कश्मीर विजय कुमार ने सभी जिला पुलिस प्रमुखों को इन हेल्पलाइन नंबरों को चौबीसों घंटे चालू रखने और जरूरतमंदों को सभी आवश्यक सहायता और सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है।

बर्फबारी

कल से हो रही बर्फबारी

मौसम विभाग के अनुसार अगले चौबीस घंटों के दौरान जम्मू व कश्मीर संभाग के अधिकांश इलाकों में सामान्य से ज्यादा बर्फबारी व बारिश की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ का यह प्रभाव 8 जनवरी तक रह सकता है। दरअसल सोमवार से हो रही बर्फबारी व बारिश की वजह से जहां कश्मीर देश व दुनिया के शेष हिस्सों से जमीनी व हवाई रास्ते से कट चुका है। इसी तरह की स्थिति जम्मू संभाग में भी देखने को मिल रही है। बर्फबारी व बारिश की वजह से कई ऊंचाई वाले इलाकों में यातायात बंद कर दिया गया है। ऐसे में यदि लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

बारिश

ये हैं हेल्पलाइन नंबर -

जम्मू नगरनिगम कंट्रोल रूम : 0191-2520448/ 0191-2520428
डिवीजनल कंट्रोल रूम खाद्य सप्लाई विभाग : 9419143700/ 7006997062
डिवीजनल कंट्रोल रूम जल शक्ति विभाग :0191-2547586/ 18001807045/ 9419205732/ 7006982500
केंद्रीय स्वास्थ्य हेल्पलाइन : 104
डिवीजनल कंट्रोल रूम सिंचाई विभाग : 0191-2582164/ 18001807169
डिवीजनल कंट्रोल रूम मेकेनिकल विभाग : 9419187739/ 7889400931/ 9419232787
सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम जम्मू : 0191-2549100
डिवीजनल कंट्रोल रूम पीडीडी विभाग : 0191-2479122, 18001807183
डिवीजनल कंट्रोल रूम पीडब्ल्यूडी विभाग : 9419108480/ 9419174248
एसडीआरएफ कंट्रोल रूम : 01912435285

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)