राष्ट्रद्रोह के जुर्म में हीर खान को होगी जेल ? एटीएस ने कसा शिकंजा

लखनऊः भगवान राम और मां सीता को अपशब्द कहने वाली सना उर्फ हीर खान पर उत्तर प्रदेश पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। अशंका ये भी जताई जा रही है कि हीर खान के पीछे किसी संगठन का हाथ है, जिसकी शह पाकर हीर खान भड़काऊ बयान यूट्यूब पर अपलोड करती है। बता दें कि हीर खान अपने यूट्यूब चैनल पर हिंदू देवी-देवताओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बेहद आपत्तिजनक वीडियो बनाकर अपलोड करती है। हलाकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि उसने नफरत फैलाने वाले वीडियो यूट्यूब पर क्यों अपलोड किए थे।

इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारी पहले ही हीर खान से पूछताछ कर चुके हैं। प्रयागराज जिले के नूरुल्ला रोड निवासी हीर खान ने कुछ दिन पहले आपत्तिजनक वीडियो यूट्यूब पर डाला था। वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो गिरफ्तारी और कार्रवाई की मांग की जाने लगी। इसके बाद खुल्दाबाद पुलिस ने हीर के खिलाफ केस दायर किया और चंद घंटों बाद गिरफ्तार भी कर लिया गया।

पुलिस ने यूट्यूब चैनल की जांच की तो और भी वीडियो मिले। इसके बाद उसके खिलाफ राष्ट्रद्रोह की धारा भी जोड़ दी गई। मिली जानकारी के मुताबिक, आज ही उसे मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा, जहां से वह जेल भी भेजी जा सकती है।

हीर खान ने बीते 5 अगस्त को भी एक वीडियो अपलोड कर ब्लैड डे मनाया था। उसी दिन पीएम मोदी ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया था। वीडियो में उसने माता सीता और अयोध्या को लेकर आपत्तिजनक बातें कही थीं। साथ ही भड़काऊ भाषा में लिखा था कि अब मुस्लिम चुप नहीं बैठने वाले हैं।

हीर खान ने 24 अगस्त को भी एक वीडियो अपलोड किया, उसमें उसने दावा किया कि वह पिछले दो सालों से हिंदू देवताओं के खिलाफ प्रचार कर रही है और किसी ने भी उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की है। फिर वह धमकी देती है कि अगर किसी ने उसके और इस्लाम के खिलाफ कुछ भी कहने की हिम्मत की, तो उनके परिवार की महिलाओं के साथ बलात्कार किया जाएगा। उसने अपने वीडियो में हाल ही में दंगों का भी उल्लेख किया और किसी को भी कुछ भी कहने पर इसी तरह की “कार्रवाई” करने की धमकी दी।

यह भी पढ़ेंः-मां सीता, श्रीराम सहित हिंदू धर्म को गंदी गालियां देने वाली मुस्लिम महिला के खिलाफ खुद दारोगा ने की कार्रवाई की मांग

वीडियो पर आईपीएस संदीप मित्तल ने संज्ञान लिया था और कार्रवाई के लिए ट्वीट किया था। इसी ट्वीट के जवाब में लखनऊ पुलिस कमिश्नर कार्यालय ने लिखा था कि कार्रवाई की जा रही है।