Featured क्राइम

टीएमसी नेता की हत्या के बाद भारी हिंसा, पूरे गांव को लगाई आग, 10 से अधिक शव बरामद

Violence

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के एक और नेता की हत्या हुई है। घटना बीरभूम जिले के रामपुरहाट एक नंबर ब्लॉक अंतर्गत बरसाल गांव की है। यहां के उप प्रधान भादू शेख पर बम से हमले किए गए जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। मंगलवार को जिला पुलिस की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि सोमवार देर रात वह इलाके की एक दुकान पर खड़े थे तभी अज्ञात हमलावरों ने उन पर बम फेंक दिया। बम फटने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया है।

हत्या के बाद भड़की हिंसा, 10 लोगों की मौत

टीएमसी नेता की हत्या के बाद भड़की हिंसा में 10 लोगों की जलकर मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, आरोप है कि इन सभी को जलाकर मारा गया है। सूत्रों के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के नेता की हत्या का बदला लेने के लिए इन सभी लोगों को आग लगाकर मौत के घाट उतारा गया है। वहीं, TMC के उपप्रधान की मौत का बदला लेने के लिए इस वारदात को अंजाम दिया गया है।

दरअसल, ये मामला बीरभूम जिले के रामपुरहाट की है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जहां 5 घरों के दरवाजे बंद कर आग लगा दी गई। जिसमें मौके पर 7 लोगों जलकर मौत हो गई। जिसके बात घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस की भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

यह भी पढ़ेंः-वसूली मामले में IPS अफसर सौरभ त्रिपाठी निलंबत, अब 23 मार्च...

उल्लेखनीय है कि पिछले हफ्ते ही उत्तर 24 परगना जिले के पानीहटी में तृणमूल पार्षद की गोली मारकर हत्या की गई थी। इसके अलावा पुरुलिया के झालदा में भी कांग्रेस पार्षद की हत्या भी गोली मारकर कर दी गई थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)