Home टॉप न्यूज़ Landslide in Colombia: कोलंबिया में भूस्खलन से भारी तबाही, अत तक 33...

Landslide in Colombia: कोलंबिया में भूस्खलन से भारी तबाही, अत तक 33 की मौत

बोगोटाः कोलंबिया (Colombia) में भूस्खलन से भारी तबाही हुई है। इस प्राकृतिक आपदा में 33 लोगों की मौत हो गई । जबकि कई लोग घायल हुए है। इसके अलावा नौ लोगों को जिंदा बचा लिया गया है। यह घटना राजधानी बोगोटा से 230 किलोमीटर दूर हुई है। आंतरिक मंत्री अल्फोंसो प्रादा ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘ 33 शव बरामद हुए हैं। इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। नौ लोगों को बचा बचा लिया गया है। इनमें से चार की हालत गम्भीर है।

ये भी पढ़ें..Winter Recipe: सर्दियों में बनाएं अखरोट का हलवा, सेहत के साथ ही स्वाद में है नंबर-1

कोलंबिया (Colombia) के राष्ट्रपति गुस्तावो पेत्रो ने कहा कि भारी बारिश की वजह से भूस्खलन हुआ है। प्यूबेलो रिको और सैंटा सिसिलिया गांवों के बीच एक बस भूस्खलन की चपेट में आ गई। वहीं इससे पहले रिसाराल्दा के गवर्नर विक्टर तमायो ने कहा था कि पांच लोगों को बस से जीवित निकाला गया है। अधिकारियों के मुताबिक, बचाव दल एक बस और एक मोटरसाइकिल सवार लोगों की तलाश में जुटा हुआ है, जिनकी भूस्खलन में फंसे होने की खबर है।

बता दें कि भूस्खलन में बचे एक व्यक्ति ने बताया कि “ड्राइवर ने बस को बचाने की काफ़ी कोशिश की, जब मलबा नीचे आ रहा था और बस उससे थोड़ी पीछे थे. रेडियो स्टेशन से बात करते हुए उस शख़्स ने बताया कि जब हादसा हो गया तो भी ड्राइवर बस बैक करने की कोशिश कर रहा था। बता दें कि कोलंबिया तक़रीबन पिछले 40 बरसों में सबसे ख़राब मौसम के दौर से गुज़र रहा है। केवल 2022 में बारिश के चलते अलग-अलग हादसात में अब तक 216 लोगों की मौत हो चुकी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version