Featured राजस्थान

राजस्थान में गर्मी का सितम, आसमां से बरस रही आग, कल से मिल सकती है राहत

garmi
heat wave

जयपुरः पूरे राजस्थान में इन दिनों गर्मी का सितम हावी है। इससे आमजन परेशान हो रहा है। अब लोगों को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद जगी है। सोमवार शाम से मौसम करवट लेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलने की पूरी उम्मीद है। मौसम विभाग के मुताबिक फिर से प्रदेश में मौसम का मिजाज सोमवार शाम से बदलेगा। मंगलवार से पूर्वी राजस्थान में मेघ बरसने के साथ ही बादलों की आवाजाही होना शुरू होगी, इससे आमजन को बड़ी राहत मिलेगी। मानसून का प्रवेश राजस्थान में 28 जून के बाद होने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें..आम खाने के शौकीन हैं तो आपको बेहद पसंद आएगी ‘मैंगो चिया पुडिंग’, जानें रेसिपी

राज्य में शनिवार को भी गर्मी के तेवर तेज रहे। जोधपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, नागौर समेत सभी शहरों में शनिवार दिन का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। राजधानी जयपुर में भी आज दिन में गर्मी और उमस ने परेशान किया। जालोर, जोधपुर, जैसलमेर, सिरोही में भी दिन के साथ-साथ रात के तापमान में बढ़ोतरी होने लगी है। शनिवार को सबसे ज्यादा गर्म जैसलमेर 44.8 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ दर्ज किया गया।

मौसम केन्द्र जयपुर की मानें तो मानसून महाराष्ट्र और गुजरात तक प्रवेश कर चुका है। वहीं राजस्थान में भी अगले दो दिन प्रदेश में प्री मानसून की गतिविधियां नहीं होगी। फिलहाल दक्षिण पश्चिमी हवाएं चलने से अधिकतम तापमान में दो डिग्री तक बढ़ोतरी रहेगी। सोमवार शाम से सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद में जिले में तेज हवा चलने के साथ आसमान में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 28 जून को सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़ सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडग़ढ़, प्रतापगढ़ और राजसमंद जिले में भी तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

प्रदेश में प्री मानसून की बारिश का दौर थमने से वातावरण में उमस बढ़ गई है। पश्चिमी हवा के कारण गर्मी भी बढ़ रही है। प्रदेशवासी मानसून का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। शनिवार को सभी जिलों में तापमान 40 डिग्री से अधिक रहा। मौसम विभाग के मुताबिक रविवार को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा लेकिन सोमवार से बदलाव होगा और कई जिलों में बरसात का सिलसिला शुरू होगा। सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ बरसात और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

28 जून को कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, बांसावाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों में मेघगर्जन के साथ बरसात और 30से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। 29 जून को सवाई माधोपुर, करौली, भीलवाड़ा, टोंक, अजमेर, धौलपुर, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, चित्तौडगढ़़, प्रतापगढ़, राजसमंद जिलों में मेघगर्जन के साथ बरसात और 30से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। बीते 24 घंटे में सबसे अधिक पारा जैसलमेर का 44.8, चूरू का 43, बीकानेर का 43.5, नगाौर का 44.1, धौलपुर का 43.5, बांसवाडा का 40.3, अलवर का 41.3, जालौर का 44.2, बीकानेर का 43.5, जयपुर का 40.3, सीकर का 40.5, जोधपुर का 43.4 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)