नई दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना प्रतिबंधों की समीक्षा करने को कहा है। बुधवार को भूषण ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर कोरोना के कारण लगे अतिरिक्त प्रतिबंधों की समीक्षा कर उनमें संशोधन या फिर उन्हें समाप्त करने के लिए कहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने अपने पत्र में कहा कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी दर्ज की जा रही है। उन्होंने जानकारी दी कि देश में 21 जनवरी से संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट जारी है। पिछले सप्ताह कोरोना के औसत दैनिक मामले 50,476 थे, लेकिन बीते 24 घंटों में कुल 27,409 नए मामले सामने आए हैं।
उन्होंने कहा कि साल के शुरुआती महीनों में कोरोना की रफ्तार को देखते हुए कई राज्यों ने एयरपोर्ट्स और राज्य की सीमाओं पर अतिरिक्त प्रतिबंध लगाए थे। हालांकि, जहां कोरोना महामारी के बीच स्वास्थ्य प्रबंध चुस्त रखना जरूरी है, वहीं राज्यों के बीच लोगों की आवाजाही और आर्थिक गतिविधियों में कोई रुकावट न आए ये सुनिश्चित करना भी जरूरी है।
यह भी पढ़ेंः-मनी लॉन्ड्रिंग मामला: हाईकोर्ट ने यस बैंक के पूर्व सीईओ की जमानत याचिका पर ईडी से मांगा जवाब
स्वास्थ्य सचिव ने कहा, “मौजूदा समय में भारत में कोरोना केसों में कमी देखी जा रही है। इसलिए राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के लिए ये बेहतर होगा कि वे अतिरिक्त प्रतिबंधों की समीक्षा करें और इनमें बदलाव करें या फिर इन्हें हटा दें। हालांकि, राज्यों को अपने यहां आने वाले केसों की निगरानी भी जारी रखनी चाहिए। वे चाहें तो कोरोना को रोकने के लिए पांच चरण की नीति अपना सकते हैं। इसके तहत राज्य टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सिनेशन और कोरोना अनुरूप व्यवहार का नियम लागू कर सकते हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)