प्रदेश दिल्ली

स्वास्थ्य मंत्री बोले- दिल्ली में कम हुआ पॉजिटिविटी रेट, वैक्सीनेशन पर कही ये बात

satendrajain

नई दिल्लीः दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने गुरुवार को प्रेसवार्ता कर दिल्ली में कोरोना की स्थिति के विषय में जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि अभी दिल्ली में वैक्सीन नहीं है ।

दरअसल, सत्येंद्र जैन से सवाल हुआ था कि क्या दिल्ली में 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों को टीका लगेगा । जिस पर मंत्री ने कहा कि ‘अभी दिल्ली में वैक्सीन नहीं है, हमने कंपनियों से वैक्सीन उपलब्ध कराने की अपील की है। जब हमें वैक्सीन मिलेगी, तब आपको बता दिया जाएगा ।’

सत्येंद्र जैन ने ये जानकारी भी दी कि दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 25,986 पॉजिटिव मामले आए थे। इस वक्त दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 31.76 प्रतिशत है। पिछले 10 से 12 दिन में 20,000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। चार दिन पहले पॉजिटिविटी दर 35 प्रतिशत पर पहुंच गई थी, जो थोड़ा कम हुई है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 25,986 पॉजिटिव मामले आए थे। इस वक्त दिल्ली में पॉजिटिविटी दर 31.76 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ेंः-वॉर्नर ने सीएसके के खिलाफ मिली हार की ली जिम्मेदारी, बोले ये बात

पत्रकारों ने जब सवाल किया कि इन दिनों दिल्ली में कोरोना जांच में कमी क्यों हो गई है इसके जवाब में मंत्री ने कहा कि ‘जांच में कोई कमी नहीं आई है। ये जांच पहले जैसी ही चल रही है।