उत्तराखंड Featured

उत्तराखंड में 500 कोरोना मरीज मिलने से बढ़ी स्वास्थ्य विभाग की चिंता

HS-2021-04-02T125330.433

देहरादूनः उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते ग्राफ ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। बीते 24 घंटे में सभी 13 जिलों में 500 कोरोना के नए मरीज मिलें हैं जबकि दो संक्रमितों की मृत्यु हुई है। एक दिन में इतने ज्यादा मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गये हैं। वहीं राज्य में 2236 सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंच गई है। अब तक कुल एक लाख नौ सौ ग्यारह लोगों में कोरोना पाए गए हैं। रिकवरी दर 94.59 फीसद के साथ गिरावट दर्ज की है। वहीं प्रदेश भर में 529 बूथों पर 25880 लोगों को कोविड वैक्सीनेशन किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार अलग-अलग सरकारी और निजी लैब से 17 हजार 370 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि प्रदेश के सभी जिलों में 500 व्यक्तियों में कोरोना के लक्षण मिले हैं। सबसे ज्यादा देहरादून जनपद में 236, हरिद्वार में 149, नैनीताल में 49, उधम सिंहनगर में 22, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में पांच-पांच, बागेश्वर में चार, पौड़ी में 14, चमोली में संक्रमित मिले हैं। वहीं उत्तरकाशी और चंपावत में एक-एक, रुद्रप्रयाग में दो, टिहरी में 11 मरीज मिले हैं। राज्य में दो कोरोना संक्रमितों की उपचार के दौरान मौत भी हो गयी है। जिसमें 65 वर्षीय एक महिला की ऋषिकेश एम्स में और देहरादून के कैलाश अस्पताल में 31 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है। अब तक 1719 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है। संक्रमितों की तुलना में ठीक होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मरीज बढ़ रहे हैं।

यह भी पढ़ेंःसेना को बड़ी सफलता! पुलवामा मुठभेड़ में तीनों आतंकी ढेर, तलाशी...

वहीं जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कोविड-19 टीकाकरण में तेजी लाने के साथ ही जनपद की सीमाओं पर सैम्पलिंग बढाये जाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सार्वजनिक स्थानों, बाजारों में मास्क का उपयोग एवं सामाजिक दूरी के नियमों का अनुपालन करवाने के साथ ही प्रभावी कान्टेक्ट ट्रेसिंग के भी निर्देश दिए है।