Home देश Hazaribagh: डैम में नहाने गए 6 छात्र डूबे, CM व गर्वनर ने...

Hazaribagh: डैम में नहाने गए 6 छात्र डूबे, CM व गर्वनर ने जताया शोक

hazaribagh-students-drown-into-lotan-dam

रांची: हजारीबाग (Hazaribagh) में मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक स्कूल के छह छात्र लोटवा डैम में नहाने के दौरान डूब गए। इनमें से सभी छात्रों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं।

जानकारी के अनुसार, ये सभी छात्र हजारीबाग (Hazaribagh) के माउंड एग्माउंट स्कूल में 12वीं कक्षा के छात्र थे। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे सात छात्र बाइक और स्कूटर से बाइक और स्कूटर से हजारीबाग नेशनल पार्क (Hazaribagh) के पास स्थित डैम में नहाने आये थे। सभी छात्र बांध के किनारे अपनी यूनिफाॅर्म उतारकर नहाने चले गए।माना जा रहा है कि उनमें से एक छात्र गहरे पानी में चला गया और उसे बचाने के प्रयास में छह छात्र डूब गये।

ये भी पढ़ें..Dhanbad: अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से दो मजदूरों की मौत, कई दबे

छात्रों के नाम

घटना की जानकारी जैसे ही इचाक पुलिस को मिली वह मौके पर पहुंची। डूबने वाले छात्रों में हजारीबाग (Hazaribagh) के ओकनी मोहल्ले के रजनीश पांडे और सुमित कुमार, मटवारी के मयंक सिंह, दीपूगढ़ा के प्रवीण गोप, पीटीसी चौक के इशान सिंह और मटवारी गांधी मैदान कॉलोनी के शिवसागर शामिल हैं। इनमें से तीन के शव निकाल लिए गए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर उनके परिजन भी मौके पर पहुंच गये।

मुख्यमंत्री और राज्यपाल ने जताया दुख

सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘लोटवा डैम में हुए हादसे की दुखद खबर से दुखी हूं। जिला प्रशासन की ओर से राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है। ईश्वर इस दुर्घटना में मारे गये बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें और शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस कठिन घड़ी को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’ वहीं, राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने ट्वीट कर कहा कि ‘मैं उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version