Home देश लगातार बढ़ रहा JN.1 का कहर, केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए...

लगातार बढ़ रहा JN.1 का कहर, केंद्र सरकार ने राज्यों को दिए ये निर्देश

नई दिल्लीः देश में कोरोना के नए मामलों के साथ-साथ नए वैरिएंट JN.1 के मामले भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों से सतर्कता बढ़ाने की अपील की है।

सभी राज्यों को दिए गए निर्देश

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. भारती पवार ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि JN.1 वेरिएंट को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, बल्कि सतर्क रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की है और सभी राज्यों से जीनोम अनुक्रमण परीक्षणों की संख्या बढ़ाने के साथ-साथ निगरानी बढ़ाने को कहा है। सभी राज्यों में पहले से ही कोरोना को लेकर प्रोटोकॉल हैं, जिसमें तमाम निर्देश दिए गए हैं।

केरल पर रखी जा रही विशेष निगरानी

डॉ. भारती पवार ने बताया कि कोरोना मरीजों और वरिष्ठ नागरिकों को सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं। राज्यों में टेस्टिंग और जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ा दी गई है। वरिष्ठ नागरिकों को सावधान रहना चाहिए। JN.1 कोरोना का सब-वेरिएंट है, इसलिए ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय उन राज्यों पर भी नजर रख रहा है जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। खासकर केरल में हालात पर नजर रखी जा रही है।

यह भी पढ़ेंः-Year Ender: यूपी में माफियाओं के लिए अच्छा नहीं रहा साल 2023

उल्लेखनीय है कि कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 702 नए मामले सामने आए हैं। जबकि इस दौरान 6 लोगों की मौत हो गई है। कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो यह आंकड़ा 4097 तक पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना से दो मरीजों की मौत हो गई है। वहीं दिल्ली, कर्नाटक, केरल और पश्चिम बंगाल में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version