प्रदेश उत्तर प्रदेश Featured क्राइम

हाथरस केस: कड़ी सुरक्षा के बीच पीड़िता का परिवार लखनऊ रवाना, कोर्ट में रखेंगे अपना पक्ष

Hathras's Bulgarhi village turned into fortress to prevent unrest .

 

हाथरस: यूपी के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ हुई दरिंदगी और हत्या का मामला पूरे देश में सुर्खियों में है। इस मामले की जांच अब सीबीआई टीम के हाथों में है। बताया जा रहा है पीड़िता का परिवार आज दोपहर 2 बजे लखनऊ हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखेगा। पीड़िता के परिजन हाथरस से राजधानी लखनऊ सुबह, साढ़े 5 बजे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की कड़ी सुरक्षा के बीच रवाना हुआ। जिसमे SDM अंजलि गंगवार, सीओ शेलेन्द्र बाजपेयी, आदि अधिकारी पुलिस की 6 गाड़ियों से स्कॉर्ट कर रहे हैं। वही परिवार के पांच लोग जिनमें पीड़िता के मां, पिता, दो भाई व एक भाभी सभी गए हैं।

बता दें, कोर्ट ने मामले की जांच की स्थिति रिपोर्ट पेश करने के लिए गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) और हाथरस के जिला अधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक को भी तलब किया है। राज्य सरकार ने अपर महाधिवक्ता वीके साही से कहा है कि वह उसका प्रतिनिधित्व करने के लिए अदालत में मौजूद रहें। हाथरस के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार को बताया “हाथरस के पीड़ित परिवार की अदालत में हाजिरी के लिए नोडल अफसर नियुक्त किए गए जिला जज उच्च न्यायालय के संपर्क में हैं।” हालांकि जायसवाल ने परिवार की सुरक्षा के बारे में विवरण देने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें- हर्षवर्धन ने की आयुष उपचारों की वकालत, कोविड नियंत्रण पर कही यह बात

सूत्रों के मुताबिक, परिवार की सुरक्षा के लिए उनके घर के बाहर 60 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए आठ सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जिनकी मदद से पीड़ित परिवार के घर की 24 घंटे निगरानी की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ित परिवार के घर के दरवाजे पर एक पुलिसकर्मी तैनात किया गया है जो हर आने जाने वाले का नाम पता एक रजिस्टर में दर्ज कर रहा है। नोडल अफसर नियुक्त किए गए पुलिस उपमहानिरीक्षक शलभ माथुर ने शुक्रवार को कहा था कि अगर जरूरत पड़ी तो एक नियंत्रण कक्ष बनाया जाएगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने हाथरस कांड का स्वत: संज्ञान लेते हुए इस मामले में आला अधिकारियों को गत 1 अक्टूबर को तलब किया था। न्यायमूर्ति राजन रॉय और न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह ने प्रदेश के गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक और अपर पुलिस महानिदेशक को घटना के बारे में स्पष्टीकरण देने के लिए 12 अक्टूबर को अदालत में तलब किया था।

यह भी पढ़ें- पुजारी हत्याकांडः बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने पीड़ित परिवार को सौंपी 25 लाख की सहायता राशि

वहीं आज सोमवार को सीबीआई टीम के कुछ और अन्य लोग फोरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ हाथरस पहुंचेंगे। वहीं सीबीआई अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक, हाथरस केस की जांच एजेंसी की तेज-तर्रार महिला डीएसपी सीमा पाहुजा को सौंपी गई है। आपको बता दें शिमला की गुड़िया के रेप और मर्डर केस की जांच भी सीमा पाहुजा ने की थी। इस केस में बेहतरीन जांच के लिए उन्हें गोल्ड मैडल समेत पुलिस मैडल से नवाजा गया था।