हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने दिया इस्तीफा, लगे आरोपों को बताया झूठा, कहा…

चंडीगढ़: हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके खिलाफ एक महिला कोच ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद मंत्री का इस्तीफा आया है। मामले में मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ की कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।

मामले में संदीप सिंह ने अपने पर लगे सभी आरोप को  झूठा बताया है। कैमरे पर आकार उन्होंने कहा कि मेरी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। आगे सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा, मुझ पर लगे आरोपों की जांच होगी जांच रिपोर्ट आने तक खेल विभाग की सभी जिम्मेदारी सीएम को सौंपता हूं।

बता दें कि अपनी शिकायत में महिला कोच ने कहा है कि 2016 रियो ओलंपिक में हिस्सा लेने के बाद वह खेल विभाग में जूनियर कोच के तौर पर भर्ती हुई थी। इसके बाद संदीप सिंह ने इंस्टाग्राम और स्नैपचैट पर उसको मैसेज भेजे। फिर उसे चंडीगढ सेक्टर 7 लेक साइड मिलने के लिए बुलाया। वह नहीं गई तो मंत्री उसे इंस्टाग्राम पर ब्लॉक और अनब्लॉक करते रहे।

यह भी पढ़ें-‘Animal’ से रणबीर कपूर का फर्स्ट लुक रिलीज, खूंखार अवतार में…

महिला कोच के आरोपों के मुताबिक 01 जुलाई को मंत्री ने उसे स्नैपचैट कॉल की। इसमें डॉक्यूमेंट्स सत्यापन के लिए उसे सेक्टर 7 स्थित सरकारी आवास पर बुलाया। यहीं उसके साथ अभद्रता की गई। शिकायत के आधार पर चंडीगढ़ के सेक्टर 26 पुलिस थाने में संदीप सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 354ए, 354 बी, 342 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)