Home हरियाणा haryana Road Accident : तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर,...

haryana Road Accident : तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर, हादसे में बेटे की मौत, पिता घायल

haryana-road-accident

haryana Road Accident : पलवल-हथीन मार्ग पर भंगूरी गांव के पास कार की टक्कर से बाइक पर सवार बेटे की मौत हो गई, जबकि उसके पिता गंभीर रुप से घायल हो गए। वहीं एक्सीडेंट की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हादसे में बाइक सवार बेटे की हुई मौत 

जिला नूंह के अलावलपुर गांव निवासी ताहिर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि, वह अपने 14 साल के बेटे सोहेल को बाइक पर लेकर गांव से पलवल शहर जा रहा था, लेकिन जब उनकी बाइक पलवल-हथीन मार्ग पर स्थित भंगूरी गांव के पास पहुंची, तभी पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक कार के चालक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि, उनकी बाइक सड़क पर फिसलती हुई काफी दूर चली गई। इस हादसे में बेटा उछलकर कच्चे रास्ते में जा गिेरा और उसकी मौत हो गई। वहीं कार चालक मौके से फरार हो गया।

ये भी पढ़ें: Jammu and Kashmir elections: 24 सदस्यों के साथ सतपाल मनसोत्रा ने थामा भाजपा का दामन

haryana Road Accident : घायल पिता का कराया इलाज  

दुर्घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई और लोगों ने एंबुलेंस का इंतजाम कर उसे व उसके बेटे को जिला नागरिक अस्पताल पलवल भिजवा दिया। अस्पताल में चिकित्सकों ने सोहेल को मृत घोषित कर दिया। हथीन थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि, ताहिर की शिकायत पर कार के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर शव को कबजे में लेकर पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिेजनों को सौंप कर कार चालक की तलाश शरू कर दी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 

Exit mobile version