Home फीचर्ड Haryana Bus Fire: श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी भीषण आग, 9...

Haryana Bus Fire: श्रद्धालुओं से भरी बस में लगी भीषण आग, 9 लोग जिंदा जले, 30 से ज्यादा झुलसे

haryana-nuh-tourist-bus-fire-many-people-dead-and-injured

Haryana Bus Fire : हरियाणा के नूंह में शुक्रवार की रात भयानक सड़क हादसा (Bus Accident) हो गया। यहां मथुरा से जालंधर जा रही एक टूरिस्ट बस में भीषण आग लग गई।  इस दादसे में करीब 9 लोगों की जलकर मौत हो गई है। जबकि 30 से 40 लोग बुरी तरह झुलस गए। बस में 60 से ज्यादा यात्री सवार थे। फिलहाल घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 हादसे के शिकार लोग पंजाब और हरियाणा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। उधर घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। चलती बस में आग की लपटें देखकर स्थानीय लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। घटना की जानकारी होते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया।

Haryana Bus Fire: बस करीब 60 लोग सवार थे

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस में सवार श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे। बस में यात्रा कर रहे पीड़ित श्रद्धालुओं ने बताया कि वे पिछले शुक्रवार को टूरिस्ट बस किराये पर लेकर बनारस और मथुरा वृन्दावन घूमने गए थे। बस में महिलाओं और बच्चों समेत कुल 60 लोग सवार थे। ये सभी करीबी रिश्तेदार थे, जो पंजाब के लुधियाना, होशियारपुर और चंडीगढ़ के रहने वाले थे। शुक्रवार-शनिवार की रात वह दर्शन कर लौट रहे थे। देर रात करीब डेढ़ बजे बस में आग लग गई। किसी तरह स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें बचाया गया।

ये भी पढ़ेंः-  दर्दनाक! यूपी रोडवेज की बस और ट्रक में टक्कर, पांच महिलाओं की मौत

बताया जा रहा है कि यह हादसा उस वक्त हुआ जब बस में सवार श्रद्धालु मथुरा-वृंदावन से लौट रहे थे। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के नेशनल हाईवे पर दिन निकलते ही एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। पीछे से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज बस सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। आठ लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना की जानकारी पाकर डिडौली कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए टीएमयू, मुरादाबाद में भर्ती कराया गया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

9 लोग जिंदा जले

वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे ग्रामीणों के मुताबिक पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां काफी देर से पहुंचीं। तब तक बस में सवार लोग बुरी तरह जल चुके थे, जिनमें से आठ की मौत हो गई। इसके बाद तावडू सदर थाना पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से लोग घायल हैं। सभी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version