Home हरियाणा Haryana: जबरदस्ती सड़क बना रहा नगर निगम, लोगों ने पत्र लिखकर की...

Haryana: जबरदस्ती सड़क बना रहा नगर निगम, लोगों ने पत्र लिखकर की शिकायत

Haryana Municipal Corporation is forcibly

Haryana, गुरुग्रामः सेक्टर-14 में कहीं भी सड़क टूटी नहीं है। फिर भी नगर निगम उस सड़क का पुनर्निर्माण करा रहा है। लोगों ने इलाके के निवर्तमान पार्षद को लिखित पत्र भी दिया है, लेकिन सड़क का निर्माण जबरदस्ती किया जा रहा है। ऐसे में लोगों को नगर निगम गुरुग्राम की कार्यप्रणाली पर संदेह हो रहा है। इस सड़क के निर्माण से लोगों को बरसात के दिनों में घरों में जलजमाव की समस्या का सामना करना पड़ेगा।

बरसात में होगी परेशानी

वार्ड-6 के सेक्टर-14 निवासी अमी लाल, शकुंतला वर्मा, विनय कुमार सैनी, आशीष भाटिया ने वार्ड के निवर्तमान पार्षद को लिखित पत्र देकर कहा है कि मकान नंबर-281 से 323 तक की सड़क बिल्कुल ठीक है। इसमें किसी भी तरह की कोई टूट-फूट नहीं है। इसलिए इस सड़क को दोबारा बनाने की जरूरत नहीं है। साथ ही समस्या बताते हुए यह भी कहा गया है कि इस गली में 15 घर हैं जिनमें बरसात के दिनों में पानी भर जाता है। सीवर ओवरफ्लो हो गए। ऐसे में इस सड़क के ऊपर नई सड़क बनाने से इसका स्तर बढ़ जाएगा और बरसात के दिनों में लोगों के घरों में और अधिक पानी भर जाएगा।

यह भी पढ़ेंः-कमलनाथ का युवाओं से चुनावी वादा, सत्ता में आए तो लागू करेंगे सरकारी भर्ती कानून

पार्षद से नहीं हो सकी बात

बिना किसी कारण के सड़क को 4.5 सेमी ऊंचा करने से समस्या और बढ़ जाएगी। लोगों का यह भी कहना है कि अगर नगर निगम इस सड़क को नया बनाना चाहता है तो पहले पुरानी सड़क से 3-4 इंच मलबा हटाए। इसके बाद इसका निर्माण कराया जायेगा। यदि कोई छोटी-मोटी खराबी है तो उसे पैच वर्क से ठीक किया जा सकता है। सड़क पर सड़क बनाना फिजूलखर्ची है। इस संबंध में निवर्तमान पार्षद अनूप से बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका मोबाइल बंद था।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version