शुरू हुआ हरियाणा जंप-रोप चैंपियनशिप, 14 जिलों के खिलाड़ी ले रहे भाग

सोनीपतः हरियाणा जंप-रोप एसोसिएशन के बैनर तले शनिवार से प्रयास इंटरनेशनल स्कूल, गन्नौर में प्रदेश स्तरीय जंप-रोप चैंपियनशिप आरम्भ हुईं। इसमें 14 जिला से प्रतियोगी खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि दो दिवसीय प्रतियोगिता 22 मई को समाप्त होगी।

प्रतियोगिता में पानीपत, सोनीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, अंबाला, गुरुग्राम, पंचकूला, रोहतक, यमुनानगर, झज्जर, गुड़गांव, फतेहाबाद, सिरसा व हिसार से लगभग 300 खिलाड़ी आए हैं। प्रतियोगिता दिन-रात चलेगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी प्रीतम सिवाच व प्रसिद्ध समाजसेवी व भाजपा के सोनीपत जिला अध्यक्ष नेता तीर्थ राणा, प्रयास के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर संजय जैन व अमित बत्रा ने संयुक्त रुप से किया।

यह भी पढ़ेंः-प्रदेश में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, आंधी के साथ होगी…

गन्नौर क्षेत्र में इस खेल का आयोजन बच्चों को इस खेल के प्रति प्रोत्साहित करेगा। प्रतियोगिता का संचालन हरियाणा जंप-रोप एसोसिएशन के प्रधान देवेंद्र सिंह ढुल, एडवोकेट डॉ. दीपक भारद्वाज व वीर सिंह आर्य के निर्देशन में हो रहा है। सोनीपत जंप-रोप एसोसिएशन के प्रधान तीर्थ राणा, सोनीपत से हरिओम कौशिक, अजय सैनी ने प्रतियोगिता की व्यवस्था सम्भालने की जिम्मेदारी संभल रहे हैं। विद्यालय की ओर से आने वाले खिलाड़ी व मेहमानों के लिए व्यवस्था की गई है। प्रयास स्कूल के प्रधानाचार्य कृष्ण मलिक जी ने बताया कि प्रयास स्कूल के 25 विद्यार्थी भाग ले रहे है। गत दो महीनों से प्रशिक्षण दे रहे हैं। कार्यक्रम में समाज सेवी योगेश कौशिक, विकास त्यागी, मंजु कौशिक, मनिंद्र सन्नी, विनय वर्मा जी, कुलदीप वत्स आदि शामिल रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)