चंडीगढ़ः हरियाणा के पानीपत (Panipat) पर हरिद्वार रोड पर शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गयी जबकि 24 लोग जख्मी हो गए। हादसे की जानकारी होते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पानीपत के एक अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे का शिकार हुए वाहन में करीब 28 लोग सवार थे। बताया जा रहा है कि जींद जिले के कामच खेड़ा गांव के लोग पिकअप में सवार होकर हरिद्वार गंगा स्नान करने जा रहे थे। पिकअप में 28 लोग सवार थे।
दरअसल सरपंच संजय कुमार से तरफ से गांव के लोगों को हरिद्वार में गंगा स्नान करने के लिए ले जाया जा रहा था। रात करीब 2:30 सनौली रोड पर गांव रिशपुर के पास पहुंचे तो उनकी पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गई। जिससे उसमें सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। वहीं राहगीरों ने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया।
इस हादसे में मोहित (15) पुत्र भीम सिंह, अश्वनी (22) पुत्र सज्जन सिंह, कांता (45) पत्नी रामफल, मुन्नी (52) पत्नी सत्यवान की मौत हो गई है। वहीं, प्रदीप (23) पुत्र सुरेश, राकेश (32) पुत्र धूप सिंह, सज्जन (52) पुत्र रामकुमार, जय कुमार, अजय (23) पुत्र विजय कुमार, आशा (30) पत्नी राकेश, शारदा (45) पत्नी सज्जन सिंह, धूप सिंह (70) पुत्र प्रह्लाद सिंह, रूप सिंह, बाला (48) पत्नी फूल कुमार, नन्ही (38) पत्नी भीमा, रवि (17) पुत्र फूल कुमार कई घायल हो गए । इनमें बाला, रवि, सज्जन, धूप सिंह, शारदा को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया है साथ ही फरार ट्रक चालक तलाश कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)