Home फीचर्ड Haryana: मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की आयु में निधन,...

Haryana: मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की आयु में निधन, इस बीमारी ने ली जान

Singer Raju Punjabi

Singer Raju Punjabi- नई दिल्लीः हरियाणवी गायक राजू पंजाबी का मंगलवार को लंबी बीमारी के कारण हिसार के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। एक मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, 40 साल के गायक पिछले 10 दिनों से पीलिया से पीड़ित थे, उनकी हालत गंभीर थी. राजू पंजाबी अपने हरियाणवी गाने ‘देसी-देसी ना बोला कर चोरी रे’ से सुर्खियों में आए थे। स्वास्थ्य में सुधार के बाद उन्हें पहले छुट्टी दे दी गई थी. लेकिन, हालत बिगड़ने के बाद उन्हें दोबारा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

कुछ दिनों पहले अपना आखिरी गाना किया था रिलीज

आखिरी समय में राजू पंजाबी की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा। इसके बाद गायक में सुधार के लक्षण दिखे और उन्हें कुछ समय के लिए घर भेज दिया गया, लेकिन उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें फिर से अस्पताल ले जाया गया। कुछ दिन पहले राजू पंजाबी ने अपना आखिरी गाना ‘आपसे मिलके यारा हमको अच्छा लगा था’ रिलीज किया था। इसके अलावा राजू पंजाब ने मशहूर हरियाणवी सिंगर व डांसर सपना चौधरी के साथ भी काम किया था। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार राजस्थान के हनुमानगढ़ में उनके पैतृक गांव रावतसर खेड़ा में किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..Chandrayaan-3: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग पर टिकी दुनिया भर की निगाहें, काशी में हुआ हवन-पूजन

सीएम खट्टर ने सिंगर को दी श्रद्धांजलि

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भी सोशल मीडिया के जरिए राजू पंजाबी (singer Raju Punjabi) को श्रद्धांजलि दी है। मुख्यमंत्री ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि राजू पंजाबी का निधन हरियाणा में संगीत उद्योग के लिए एक अपूरणीय क्षति है। मनोहर लाल खट्टर का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. राजू पंजाबी के फैंस भी उनके ट्वीट पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version