शपथ बाद में लूंगा, पहले 24 हजार युवाओं को नियुक्तियां दूंगा- सीएम नायब सैनी का बड़ा ऐलान

12
haryana-government-is-giving-bonuses

Haryana Elections 2024 , चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Naib Saini) ने पंचकूला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेस सरकार के झूठ को उजागर किया। सैनी ने कहा कि भर्ती रोको गैंग ने युवाओं का भविष्य खराब कर दिया है। हम भर्ती करने वाले थे लेकिन भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला की कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने चुनाव आयोग में जाकर सारी भर्तियां रुकवा दीं।

युवाओं को नौकरी मिलने के बाद लेंगे शपथ

हमारे पास 24 हजार युवाओं की भर्तियां तैयार हैं, सिर्फ परिणाम घोषित होना बाकी है। अगर जयराम रमेश चुनाव आयोग से अपनी शिकायत वापस ले लेते हैं और आयोग मंजूरी दे देता है तो हम तुरंत 24 हजार नौकरियां देंगे। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि आज वह हरियाणा के युवाओं से वादा करते हैं कि 8 अक्टूबर को जब चुनाव परिणाम आएंगे तो वह मुख्यमंत्री पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले 24000 भर्तियों की ज्वाइनिंग करवाएंगे। युवाओं को नौकरी मिलने के बाद ही शपथ लेंगे।

कांग्रेस ने विकास पर लगाया विराम

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि भूपेंद्र और दीपेंद्र हुड्डा भाजपा से हिसाब मांग रहे हैं, लेकिन उनका अपना हिसाब कहां है, इसका पता नहीं है। कांग्रेस ने अपने 10 साल के कार्यकाल में हरियाणा के विकास पर पूर्ण विराम लगा दिया था, लेकिन भाजपा ने बिना रुके विकास किया। उन्होंने कहा कि उनके 51 दिन के कार्यकाल में 126 ऐसे बड़े फैसले लिए गए, जिनका जनता को लाभ मिल रहा है। युवाओं को नौकरियां भी दी गईं। जो भी फैसले लिए गए, उसे कैबिनेट में पास किया गया, ठोस काम किए गए, लेकिन हुड्डा एंड पार्टी प्रदेश में दुष्प्रचार कर रही है कि भाजपा ने अपने 10 साल के कार्यकाल में कुछ नहीं किया।

ये भी पढ़ेंः- भाजपा CEC की बैठक में 50 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों पर लगी मुहर, करनाल से लड़ सकते हैं CM सैनी

कांग्रेस के डीएनए में झूठ

झूठ कांग्रेस के डीएनए में है। कांग्रेस सरकार के 10 साल में 80 हजार नौकरियां देने का दावा किया गया, जो पर्ची और खर्चे के जरिए दी गईं। हुड्डा ने मिठाई की तरह नौकरियां बांटी, अपने खास लोगों और नेताओं के बच्चों को नौकरियां दी गईं, लेकिन भाजपा सरकार ने बिना पर्ची और खर्चे के 1 लाख 45 हजार नौकरियां देने का काम किया है। भाजपा और कांग्रेस सरकार में यह बड़ा अंतर साफ देखा जा सकता है। कांग्रेस के 10 साल के मुकाबले भाजपा सरकार ने लगातार काम किया है, लेकिन कांग्रेस झूठ बोल रही है और दुष्प्रचार कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)