Home फीचर्ड Haryana Election Polling : 11 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान, रोहतक-भिवानी...

Haryana Election Polling : 11 बजे तक इतने प्रतिशत हुआ मतदान, रोहतक-भिवानी में झड़प

haryana-assembly-election-2024

Haryana Vidhan Sabha Chunav 2024 , चंडीगढ़ः हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए सुबह से मतदान जारी है। मतदान को लेकर वोटरों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। सुबह 11 बजे तक राज्य में 22.70 फीसदी मतदान हो चुका है। सबसे ज्यादा वोटिंग जींद जिले में हुई है। वहीं सबसे कम मतदान पंचकूला में हुआ है। इस बीच रोहतक और भिवानी जिले में मतदान लेकर मामूल झड़प होने के खबर भी सामने आ रही है।

अगली मुलाकात सीएम आवास पर होगी-अनिल विज 

वहीं अंबाला कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अनिल विज ने मतदान के बाद कहा, “अंबाला के लोग शांति से रहना चाहते हैं, उन्हें यहां गुंडागर्दी नहीं चाहिए… शांति का मतलब कमल का प्रतीक है… बीजेपी हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी… कुमारी शैलजा कांग्रेस में घुटन महसूस कर रही हैं, पार्टी में उनका सम्मान नहीं हो रहा है। बीजेपी हरियाणा में अपनी सरकार बनाएगी। पार्टी सीएम तय करेगी. अगर पार्टी मुझे चाहती है, तो हमारी अगली बैठक मुख्यमंत्री आवास पर होगी। मैं पार्टी में सबसे वरिष्ठ हूं।”

दिग्गजों ने किया मतदान

इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, अंतरराष्ट्रीय शूटर मनु भाकर, पहलवान विनेश फोगाट समेत कई नेता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, पहले एक घंटे के भीतर कैथल व अंबाला जिलों में ईवीएम के रुकने के कारण पांच से छह मिनट तक मतदान बाधित हुआ। इसके बाद स्थिति सामान्य हो गई।

ये भी पढ़ेंः- Rahul Gandhi का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक ‘श्राप’ हैः केंद्रीय मंत्री रिजिजू

सुबह 11 बजे तक कहां कितना हुआ मतदान

  • पंचकूला में – 15.9
  • करनाल – 15.6
  • यमुनानगर – 23.1
  • कुरुक्षेत्र – 22.0
  • कैथल – 22.7
  • पलवल – 16.2
  • अम्बाला – 19.8
  • सोनीपत – 17.9
  • पानीपत – 20.3
  • जींद – 21.6
  • फतेहाबाद – 21.7
  • हिसार – 18.5
  • सिरसा – 17.5
  • भिवानी – 20.9
  • चरखी दादरी – 19.6
  • रोहतक – 15.2
    झज्जर – 14.4
  • फरीदाबाद – 13.6
  • महेन्दरगढ़ – 17.1
  • रेवाड़ी – 14.7
  • गुरुग्राम – 16.4
  • मेवात – 19.6 प्रतिशत मतदान हुआ है।

कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर

हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस चुनाव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस की विनेश फोगाट के अलावा जेजेपी के दुष्यंत चौटाला समेत कुल 1031 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है। इनमें 464 निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं।

इस चुनाव में 2 करोड़ से ज्यादा मतदाता वोट करेंगे। सत्तारूढ़ भाजपा राज्य में जीत की हैट्रिक लगाने की उम्मीद कर रही है, जबकि कांग्रेस एक दशक बाद वापसी की उम्मीद कर रही है। इस चुनाव में मुख्य रूप से भाजपा, कांग्रेस, आप, इनेलो-बसपा और जेजेपी-आजाद समाज पार्टी शामिल हैं। मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

Exit mobile version