Friday, March 21, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeराजनीतिहुड्डा को सीएम नायब सैनी ने लिया निशाने पर, अपनी सरकार के...

हुड्डा को सीएम नायब सैनी ने लिया निशाने पर, अपनी सरकार के 56 दिन का रखा हिसाब

जींदः CM Nayab Saini ने कहा कि कांग्रेस कहती है कि भाजपा चुनाव से डरती है। भाजपा ऐसी पार्टी है जो रात में भी चुनाव लड़ने के लिए तैयार रहती है। कांग्रेस झूठ की पार्टी है। हमारी सरकार ने मात्र 56 दिन में ऐतिहासिक फैसले लेकर हरियाणा को समृद्ध बनाया। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर मतदान की तिथि बदलने को कहा था ताकि अधिक से अधिक लोग अपना वोट डाल सकें।

डबल इंजन सरकार ने किया चहुमुखी विकास

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी रविवार को एकलव्य स्टेडियम में आयोजित जन आशीर्वाद रैली को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम, पूर्व मंत्री अनूप धानक, जेजेपी छोड़कर आए बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग और अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा को भाजपा की पगड़ी पहनाकर पार्टी में शामिल कराया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधते हुए सैनी ने शायराना अंदाज में कहा कि दिल में दर्द है और चेहरे पर नकाब लगाए घूमते हैं। जिनके खुद के खाते खराब हैं, वो हमारा हिसाब लेते घूमते हैं। भूपेंद्र हुड्डा उनसे सवाल पूछ रहे हैं, जबकि हुड्डा साहब मेरे सवालों का जवाब नहीं दे पा रहे हैं। उन्होंने पहले भूपेंद्र हुड्डा से 15 सवाल पूछे थे। उनका जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने पांच सवाल पूछे लेकिन उनका भी जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि दस साल में भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है। क्षेत्रवाद से हटकर प्रदेश में विकास किया गया है। जो लोग हिसाब मांग रहे हैं, उन्हें वह बताना चाहते हैं कि 12 मार्च को शपथ लेने के बाद 13 मार्च को विश्वास मत हासिल किया गया।

कांग्रेस ने किए झूठे वादे

8 अक्टूबर तक 182 दिन हैं, इसलिए 128 दिन आचार संहिता लगी रही। इस बीच जो केवल 56 दिन मिले, उस दौरान हरियाणा के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए गए। हुड्डा दस साल का हिसाब मांग रहे हैं, इसलिए वह केवल 56 दिन का हिसाब दे रहे हैं। उन्हें अपने 56 दिन के कार्यकाल पर ही जवाब देना चाहिए। सैनी ने कहा कि सबसे पहले गरीब लोग, जिनकी आय एक लाख से कम है, ऐसे लोगों को एक हजार किलोमीटर तक हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया। युवाओं को नौकरी देने का फैसला लिया। एससी व बीसी समाज की धर्मशालाओं के जीर्णोद्धार के लिए 118 करोड़ रुपए जारी किए।

10 जून को जिन लोगों को हुड्डा ने प्लॉट के नाम पर लॉलीपॉप दिए थे, उन्हें 100 गज के प्लॉट के कागजात व कब्जा दिया। 2 किलोवाट कनेक्शन वालों का मासिक सरचार्ज खत्म किया। 20 जून को महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट हिसार को 544 करोड़ रुपए से विस्तार देने की बात कही। फसल नुकसान की 133 करोड़ रुपए की राशि उनके खातों में जमा कराई। 25 जून को स्वतंत्रता सेनानियों व हिंदी सत्याग्रहियों की पेंशन बढ़ाई। 26 जून को मुख्यमंत्री शहरी आवास योजना शुरू की और 30 गज के प्लॉट देने का काम शुरू किया। 14 शहरों में 5250 लोगों को कागजात दिए।

यह भी पढ़ेंः-शिवाजी की मूर्ति गिरने पर सड़कों पर राजनीति, MVA ने किया जमकर विरोध प्रदर्शन

27 जून को ट्यूबवेल कनेक्शन देने के निर्देश जारी किए। वर्ष 2023 तक जिन किसानों के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, उन सभी को कनेक्शन जारी करने के आदेश दिए। 29 जून को ओबीसी समाज के लिए क्रीमीलेयर व्यवस्था को 1500 रुपए से बढ़ाकर 15000 रुपए कर दिया। 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपए किया गया। 30 जून को पानीपत में एकमुश्त 75330 बुजुर्गों को पेंशन दी गई। 9 अगस्त को 7500 टीजीटी नियुक्त किए गए। 12 अगस्त को एससी समाज की मेधावी छात्राओं को 1 लाख 11 हजार रुपए देकर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया। 16 अगस्त को प्रत्येक किसान को 2000 रुपए प्रति एकड़ बोनस दिया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें