Haryana Election : प्रत्याशियों के नामों पर कांग्रेस ने शुरू किया मंथन, दिल्ली से फाइनल होगी सूची

22
haryana-assembly-elections-congress-discusses-names

Haryan, चंडीगढ़ः कांग्रेस कमेटी मंगलवार से हरियाणा विधानसभा के लिए प्रत्याशी चयन प्रक्रिया शुरू करेगी। करीब चार दिन तक चलने वाली इस बैठक में सभी सीटों के लिए एक से दो दावेदारों का पैनल बनाया जाएगा। यह बैठक सोमवार से शुरू होनी थी, लेकिन बैठक को कल के लिए स्थगित कर स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन ने आज विधायक से सांसद बने वरुण मुलाना समेत कई नेताओं के साथ बैठक की।

कई चरणों में हो चुकी है बैठक

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया पांच सितंबर से शुरू होने जा रही है। प्रत्याशियों के चयन के लिए कांग्रेस कई चरणों में बैठकें कर चुकी है। प्रदेश में कई सीटें ऐसी हैं, जहां दावेदारों के बीच कांटे की टक्कर होने के कारण कई चरणों की छानबीन के बाद भी उनकी संख्या चार से पांच रह जाती है। ऐसे में अब मंगलवार से शुरू होने वाली बैठक में हर विधानसभा सीट पर चर्चा के बाद ज्यादातर सीटों पर एक ही नाम फाइनल किया जाएगा। जिन सीटों पर नेताओं में विवाद होगा या दावेदार मजबूत होंगे, वहां दो नाम ही रखे जाएंगे। यह प्रक्रिया चार से पांच दिन में पूरी कर ली जाएगी। उसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा यह सूची पार्टी हाईकमान को भेजी जाएगी। इसी आधार पर पार्टी हाईकमान द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी की जाएगी। ऐसे में माना जा रहा है कि कांग्रेस की पहली सूची 2 या 3 सितंबर को जारी हो सकती है।

यह भी पढ़ेंः-J&K Elections 2024: बीजेपी ने जारी की 15 प्रत्याशियों की संशोधित लिस्ट, 29 नाम लिए वापस

विधानसभा क्षेत्रों का लिया गया फीटबैक

इस बीच स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अजय माकन ने सोमवार को विधायक से सांसद बने वरुण मुलाना समेत हरियाणा के कई नेताओं को बुलाकर उनसे व्यक्तिगत बैठकें की, जिसमें उन्होंने विधानसभा क्षेत्रों के बारे में फीडबैक लिया। बैठक के बाद वरुण मुलाना ने कहा कि सभी जीते हुए सांसदों और लोकसभा चुनाव में कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी बनाए गए लोगों को अलग-अलग समय पर बुलाया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)