नई दिल्लीः कांग्रेस की हरियाणा इकाई के पूर्व प्रमुख अशोक तंवर (Ashok Tanwar) ने आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है, वहीं केजरीवाल ने उनका पार्टी में स्वागत करते हुए कहा कि परिवार में आपका स्वागत है अशोक जी, छात्र राजनीति से लेकर संसद तक का आपका राजनीतिक अनुभव निश्चित ही हरियाणा और देश भर में पार्टी संगठन के लिए काफी मददगार साबित होगा।”
अशोक तंवर (Ashok Tanwar) के साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि, देशभर के लोग आम आदमी पार्टी से प्रभावित होकर हमारे साथ जुड़ रहे हैं। हम शिक्षा, स्वास्थ्य पर काम करते हैं। दिल्ली में हमारा काम और पंजाब में भी हमारे अच्छे कामों की शुरूआत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें..आतंकियों के निशाने पर गैर कश्मीरी, 24 घंटे के भीतर दूसरा हमला, बिहार के दो लोग घायल
साथ ही अशोक तंवर ने केजरीवाल मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि, आम आदमी पार्टी पूरे देश को जोड़ने की विचारधारा के साथ देश को आगे बढ़ाना चाहती है, जो कुर्बानियों के इतिहास को याद रखती है और देश को नई ऊंचाइयों पर आगे ले जाना चाहती है। यह सब देख हमने जुड़ा महसूस किया और कुछ अच्छा करने की नीयत से पार्टी में शामिल हो रहे हैं। तीन दशक तक मैंने राजनीति की है, पार्टी को हरियाणा में आगे बढ़ाने के लिए पूरा जोर लगा देंगे और जितना हमारा अनुभव है उसको पार्टी को मजबूत करने में लगाएंगे।
दरअसल हरियाणा के सिरसा से सांसद रह चुके तंवर ने साल 2019 में कांग्रेस छोड़ दी थी, वह हरियाणा प्रदेश कांग्रेस समिति (एचपीसीसी) के अध्यक्ष थे। साथ ही उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस और कांग्रेस की छात्र इकाई एनयूएसआई के अध्यक्ष पद पर भी सेवाएं दी थीं। इसके अलावा पार्टी में अनबन के बाद तंवर ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) का दामन थाम लिया था, अब तंवर आप में शामिल हुए हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)