Home बंगाल हिंसा के बीच शालबनी में दिखा सौहार्द, TMC ने दिलीप घोष को...

हिंसा के बीच शालबनी में दिखा सौहार्द, TMC ने दिलीप घोष को पिलाया ओआरएस

Harmony seen in Shalbani amid violence, TMC gives ORS to Dilip Ghosh

मेदिनीपुर: नामांकन दाखिल करने के दौरान शुक्रवार से पश्चिम बंगाल के विभिन्न इलाकों में हिंसा की खबरें सुर्खियों में हैं. इस बीच मंगलवार को पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी में शिष्टाचार की मिसाल देखने को मिली. यहां भाजपा सांसद दिलीप घोष को तृणमूल कार्यकर्ताओं ने ओआरएस और ठंडा पानी पिलाया। भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व सांसद दिलीप घोष ने मंगलवार दोपहर सभी प्रखंडों का निरीक्षण कर देखा कि भीषण गर्मी के बीच पार्टी प्रत्याशियों का नामांकन कैसा चल रहा है.

क्षेत्रों का भ्रमण करने के बाद वह पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन की स्थिति देखने शालबनी गए। जैसे ही वह वापस जाने के लिए अपनी कार की ओर बढ़ा, तृणमूल के दो युवा कार्यकर्ता अतनु सिंह और असित घोष उसके पास आए। उनके हाथों में ठंडे पानी की बोतल और ओआरएस का पैकेट था। दिलीप घोष ने इसे स्वीकार किया और उन्हें धन्यवाद दिया। उन्होंने तृणमूल कार्यकर्ताओं से भी विनम्रता से बात की। इसके बाद घोष ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि अब तक हम हर जगह नामांकन कर रहे हैं। अब तक 70 फीसदी नामांकन हो चुका है। बाकी काम आज हो जाएगा। व्यवस्था भी ठीक है, वैसे भी कोई गड़बड़ नहीं है। इसके बाद वह वहां से दूसरे ब्लॉक के लिए रवाना हो गए।

यह भी पढ़ें-मुंबई के जुहू में समुद्र में डूबे चार नाबालिग, 3 के शव बरामद, 1 तलाश जारी

महज 24 घंटे पहले इस जिले में एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली। दिलीप बाबू नामांकन देखने नारायणगढ़ प्रखंड गए थे. तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें देखा और चोर-चोर के नारे लगाए। आज बिल्कुल विपरीत तस्वीर देखने को मिली। जंगलमहल में शालबनी जैसे इलाकों में सत्तारूढ़ दल के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस मौके पर जिला तृणमूल युवा अध्यक्ष संदीप सिंह खड़े थे। उन्होंने कहा कि यह हमारी संस्कृति है। हम सभी इंसान हैं, भले ही हमारी अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराएं हों। नामांकन जमा करने को लेकर विपक्ष की ओर से लगाए गए सभी आरोप पहले ही निराधार साबित हो चुके हैं। दिलीप बाबू भी इसके गवाह बने। तृणमूल कार्यकर्ताओं ने उन्हें मेहमान समझकर ओआरएस और ठंडा पानी पिलाया। यह हमारी राजनीतिक संस्कृति है।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version