Wednesday, December 11, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar News : डीएम ने किया औचक निरीक्षण, 31 कर्मी मिले अनुपस्थित,...

Haridwar News : डीएम ने किया औचक निरीक्षण, 31 कर्मी मिले अनुपस्थित, रोका वेतन

Haridwar News: जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह द्वारा जनपद के विभिन्न कार्यालयों में अचानक की गई छापेमारी से सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया। बता दें, जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम प्रातः 10: 10 बजे सिंचाई विभाग कार्यालय में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सिचाई अभियंता सहित 13 कार्मिक अनुपस्थित पाए गये। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा पूर्वाह्न 10: 20 बजे जल संस्थान कार्यालय में की गई छापेमारी के दौरान 03 सहायक अभियंता तथा 06 अपर सहायक अभियंता सहित 10 कार्मिक तथा आउट सोर्स से तैनात 04 कार्मिक अनुपस्थित पाए गये तथा जिलाधिकारी द्वारा फील्ड कर्मचारियों से सम्बंधित भ्रमण पंजिका मांगे जाने पर कोई भी भ्रमण पंजिका नहीं दिखा पाए।

Haridwar News: कमियों को देख डीएम ने लगाई फटकार   

जिलाधिकारी ने कार्यालय के बाहर पुरानी फाइलों का रख-रखाव सही ढ़ंग से न होने तथा फाईलों पर धूल जमा होने व शौचालयों तथा कार्यालय की सफाई व्यवस्था सही न पाये जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए फाइलों को सही से सुरक्षित रखने तथा कार्यालय में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये।

Haridwar News: सहायक अध्यापक पाए गए अनुपस्थित

जिलाधिकारी द्वारा 10.30 बजे ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रहमचर्याश्रम संस्कृत विद्यालय निरीक्षण के दौरान 01 सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले तथा ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रहमचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में 04 सहायक अध्यापक अनुपस्थित पाए गये। निरीक्षण के दौरान कार्यालय में गन्दगी मिलने एवं सफाई व्यवस्था ठीक न होने पर जिलाधिकारी ने कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरूस्त करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यालय परिसर में नियमित रूप से साफ सफाई रखने एवं सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश देते हुए कहा कि, किसी दिन पुनः निरीक्षण किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: हेमंत सरकार ने पेश किया 11,697 करोड़ का अनुपूरक बजट, ‘मंईया सम्मान’ के लिए दिए इतने करोड़

Haridwar News : कमियों को पूरा करने के दिए निर्देश     

जिलाधिकारी ने जनपद में तैनात सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए आदेश दिये कि, कोई भी अधिकारी एवं कर्मचारी अवकाश स्वीकृत कराये बिना कार्यालय से अनुपस्थित नहीं रहेगा। जनता के कार्यालय पहुंचने से पहले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना होगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि, समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यालय में उपस्थिति सुनिश्चित किये जाने के लिए भविष्य में भी समय-समय पर औचक निरीक्षण किये जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य वैयक्तिक अधिकारी सुदेश कुमार आदि उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

 
सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें