Haridwar Crime News: सरेराह सड़क पर व्यक्ति को जान से मारने की नीयत से फायर करने के आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
Haridwar Crime News: फायरिंग की घटना से मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक 6 अक्टूबर को लक्सर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सेठपुर निवासी मनीष पुत्र मैनपाल पर बस अड्डा लक्सर के पास दिन दहाडे जान से मारने की नियत से एक व्यक्ति ने खुलेआम फायर कर किया था। दिनदहाड़े हुई फायरिंग की इस घअना से क्षेत्र में हडकंप मच गया था। पीडि़त मनीष की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी थी।
ये भी पढ़ें: WTC Points Table : एडिलेड टेस्ट हारते ही टीम इंडिया ने गंवाई बादशाहत, WTC फाइनल का समीकरण बदला
Haridwar Crime News: अवैध तमंचा के साथ पुलिस गिरफ्तार
आरोपित की तलाश में पुलिस ने संभावित कई जगहों पर दबिश दी, किन्तु आरोपित पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। आरोपित पुलिस गिरफ्त से बचने के लिए लगातार फरार चल रहा था। पुलिस ने चेकिंग के दौरान लक्सर क्षेत्र में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में आरोपित विशाल उर्फ काली निवासी ग्राम खेडीकला लक्सर हरिद्वार को एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।