Home खेल Hardik Birthday: 29 साल के हुए पांड्या, पत्नी नताशा ने लुटाया प्यार,...

Hardik Birthday: 29 साल के हुए पांड्या, पत्नी नताशा ने लुटाया प्यार, खिलाड़ियों ने दी बधाई

पांड्या

नई दिल्लीः टीम इंडिया के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या मंगलवार (11 अक्तूबर) को 29 साल के हो गए। 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने वाले हार्दिक आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारत के ट्रंप कार्ड सबित होंगे। वह टूर्नामेंट के लिए इन दिनों ऑस्ट्रेलिया में है। सूरत में जन्मे हार्दिक पांड्या की शुरूआत से ही क्रिकेट में काफी दिलचस्पी थी उनके पिता भी उन्हें कई बार मैच दिखाने ले जाया करते थे। उन्हें पढ़ाई लिखाई में कोई इंटरेस्ट नहीं था। उनके पिता हिमांशु पंड्या ने दोनों भाइयों की कुशलता और क्रिकेट के प्रति उनकी दिवानगी को देख अपना बिजनेस सूरत से बड़ौदा शिफ्ट करने का फैसला कर लिया, ताकि वह अपने बेटों को अच्छा प्रशिक्षण दिला सकें।

ये भी पढ़ें..कोलकाता: अंतिम संस्कार के दौरान 3 लोग गंगा नदी में डूबे

हार्दिक पांड्या के जन्मदिन पर विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और ऋषभ पंत समेत टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है । विराट ने उन्हें स्टार बताया तो राहुल ने बड़ा खिलाड़ी। तो वहीं कार्तिक ने हार्दिक को हैंडसम हंक बताया। जबकि हार्दिक के भाई व क्रिकेटर क्रुणाल पांड्या ने उनके लिए एक भावुक वीडियो शेयर किया। इसमें उनके हार्दिक की तस्वीरें दिखाई दे रही हैं।

पत्नी नताशा ने लुटाया प्यार

इसके अलावा पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”मेरे साथी को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप हम सभी को गौरवान्वित करते हैं। मेरे सितारे, आप हमेशा चमकते रहें। हम आपको प्यार करते हैं।” हार्दिक ने भी अपने बर्थडे पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह अपने बेटे अगस्त्य के साथ दिख रहे हैं। उन्होंने लिखा, ”अपने जन्मदिन पर मैं बेटे को याद कर रहा हूं। मुझे मिला यह सबसे अच्छा उपहार है।”

विश्व कप में टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड

बता दें कि पांड्या के लिए यह साल काफी बेहतरीन रहा है। हार्दिक ने चोट के बाद टीम में शानदार वापसी की और टी20 विश्वकप में अपनी जगह बनाई। यह नहीं टी20 वर्ल्ड कप में शामिल किए गए हार्दिक टीम इंडिया के ट्रंप कार्ड भी हैं। हाई प्रेशर टी20 मैचों में हार्दिक अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं। उन्होंने अपने दम पर गुजरात टाइटंस को आईपीएल चैंपियन बनाया है।

फिलहाल पांड्या पर जिम्मेदारी टीम इंडिया को विश्व चैंपियन बनाने की है। हार्दिक पंड्या एक ऐसे खिलाड़ी है जो तेज गेंदबाजी के साथ तेज तर्रार बैटिंग भी करते हैं। यही कारण है कि वे दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ियों में शुमार है। हाल ही में एशिया कप हो या फिर ऑस्ट्रेलिया का दौरा या फिर दक्षिण अफ्रीका दौरा हो, सभी टीमों के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version