Home देश हर घर में तिरंगा लहराने के लिए डाक विभाग के कर्मचारियों ने...

हर घर में तिरंगा लहराने के लिए डाक विभाग के कर्मचारियों ने निकाली रैली

tiranga
tiranga

रामगढ़ : डाक विभाग अपने कर्मचारियों के साथ मिलकर ‘हर घर तिरंगा’ (har ghar tiranga) कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। रविवार को डाक विभाग के कर्मचारियों ने घर-घर तिरंगा फहराने के लिए रैली निकाली। शहर के सुभाष चौक से प्रधान डाकघर तक निकली इस रैली के माध्यम से लोगों से अपने घरों में तिरंगा (har ghar tiranga) लगाने की अपील की गयी। हज़ारीबाग़ डाक अधीक्षक आशुतोष कुमार सिन्हा के निर्देश पर रामगढ़ उपमंडल के सहायक डाक अधीक्षक नवीन कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में, रामगढ़ प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर मनोज कुमार की देखरेख में जिलेभर के सभी डाक कर्मियों ने रैली में भाग लिया।

प्रभात फेरी का उद्देश्य स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर 13 अगस्त से 15 अगस्त तक जिले के सभी घरों में अपने देश के तिरंगे झंडे आन, बान और शान को फहराना है। डाक विभाग द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम (har ghar tiranga) के तहत जिले के सभी घरों में तिरंगा झंडा उपलब्ध कराया जा रहा है। जिले के सभी डाकघरों से मात्र 25 रुपये में तिरंगा झंडा प्राप्त किया जा सकता है। डाकघर का तिरंगा झंडा बेहद आकर्षक, सुंदर और टिकाऊ है। आप जिले के सभी डाकघरों से ऑनलाइन बुकिंग कराकर भी इसे अपने घर पर प्राप्त कर सकते हैं। ऑनलाइन बुकिंग शुल्क मात्र 25/- रूपये है।

ये भी पढ़ें..Giridih Bus Accident: बस हादसे में चार लोगों की मौत, 16 घायल

ऑर्डर करने पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होगा। ऑनलाइन बुकिंग के बाद डाकिया घरों तक झंडा पहुंचाएंगे। ऑनलाइन बुकिंग के लिए उन्हें www.epostoffice.gov.in पर लॉगइन करना होगा। अब हमें घर बैठे ही तिरंगे झंडे को प्राप्त करना है और हर घर में तिरंगे झंडे (har ghar tiranga) को फहराना है। प्रभात फेरी में डाक परिवार की ओर से विभिन्न चौराहों पर देश के सपूतों को पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। डाक सहायक रविशंकर राय, छोटन राम, दिलीप कुमार, सर्वेश कुमार, शैलेन्द्र सिंह, राकेश कुमार, अरुण कुमार सिंह, अभिजीत, आलोक मिश्रा, बृजनंदन, जगरनाथ भगतिया, रामकुमार मुंडा, मो शमीम, नसीम अख्तर, सुबोध कुमार मुख्य रूप से उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version