Monday, December 2, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशहापुड़ में भयानक सड़क हादसा, डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई कार, 6...

हापुड़ में भयानक सड़क हादसा, डिवाइडर तोड़कर ट्रक से टकराई कार, 6 लोगों की मौत

Hapur Road Accident : यूपी के गाजियाबाद से सटे हापुड जिले में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वाले सभी लोग गाजियाबाद के लोनी इलाके के रहने वाले थे। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार एक्सएल 6 कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ पहुंच गई। वहीं सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी और काफी दूर तक घसीटता हुआ ले गया। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

कार का टायर फटने से हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, मुरादाबाद से गाजियाबाद की ओर आ रही मारुति एक्सएल 6 की बृजघाट टोल के पास सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। मौके पर मौजूद लोगों के मुताबिक कार का टायर फटने से वह डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ चली गई और ट्रक से टकरा गई।

ये भी पढ़ेंः- Bijapur Encounter: बीजापुर मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सली ढेर, 1200 जवानों ने संभाला मोर्चा

मृतकों की हुई पहचान

इस हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को कार से बाहर निकाला और हादसे में घायल हुए दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल मृतकों की पहचान कर ली गई है। मरने वालों में रोहित सैनी (33) जो ड्राइवर के रूप में काम करता था। अनूप सिंह (38) टूर एंड ट्रैवल्स का काम करता था। संदीप (35) कार धोने का काम करता था। निक्की जैन (33) चूना पत्थर का काम करता था। राजू जैन (36) खिलौने बनाने का काम करता था।  जबकि विपिन सोनी (35) बढ़ई था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें