खेल विशेष Featured

Happy Birthday: भारत के इन पांच दिग्गज खिलाड़ियों का बर्थडे आज

teem-india

नई दिल्लीः 6 दिसंबर यानी आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बेहद खास है। आज टीम इंडिया के 5 दिग्गज खिलाड़ियों का जन्मदिन (Happy Birthday) है। बहुत कम मौकों पर ऐसा होता है कि जब इतनी बड़ी संख्या में एक ही दिन में इतने खिलाड़ियों का बर्थडे सेलिब्रेट किया जाता है। इनमें से 3 खिलाड़ी तो खुद इस समय भारतीय टीम का हिस्सा हैं। जबकि दो धुरंधर खिलाड़ियों में से एक एक संन्यास ले चुका है, वहीं दूसरा भारतीय टेस्ट टीम में जगह पाने के लिए बेताब है, एक लंबे अरसे से टीम से बाहर है। इस तरह से आज थोक में भारतीय खिलाड़ियों का जन्मदिन है।

ये भी पढ़ें..भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा 9 दिन टला, अब 26 दिसंबर से होगी टेस्ट सीरीज की शुरुआत

https://twitter.com/BCCI/status/1467689651389353993?s=20

दरअसल आज यानी छह दिसंबर को जिन पांच खिलाड़ियों का जन्मदिन (Happy Birthday) उनमें से आरपी सिंह, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर,और करुण नायर के नाम शामिल हैं। इनमें से तीन बुमराह, जडेजा और अय्यर भारतीय टीम के साथ हैं। इसके अलावा 6 दिसंबर को एक विदेशी खिलाड़ी का भी जन्मदिन होता है। इस खिलाड़ी का नाम है एंड्रयू फ्लिंटॉफ। हालांकि, इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके है, लेकिन वे लंबे समय तक अपनी टीम के लिए खेलते रहे हैं और मौजूदा समय में तमाम फ्रेंचाइजियों के साथ बतौर कोच जुड़े हुए हैं।

आरपी सिंह: सबसे पहले हमल बात करेंगे भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी आरपी सिंह की। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में जन्मे आरपी सिंह आज 36 साल के हो गए। तेज गेंदबाज आरपी को 2006 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी। आरपी ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार टेस्ट में डेब्यू किया था। वह अपने पहले ही मैच में 'मैन ऑफ द' मैच रहे। फिर 2007 में पहले टी-20 वर्ल्ड कप में भारत को चैम्पियन बनाने में आरपी की अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा आरपी सिंह का वनडे में भी शानदार प्रदर्शन किया। आरपी ने भारत के लिए 14 टेस्ट मैच खेल जिसमें 40 विकेट चटकाए। पारी में उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी- 5/59 रही। इसके अलावा 58 वनडे में उन्होंने 69 विकेट उनके नाम है,जबकि 10 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में उन्होंने 15 विकेट झटके हैं।


रवींद्र जडेजा: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर सर रवींद्र जडेजा आज 33 साल के हो गए। टीम इंडिया के लिए जडेजा एक अहम खिलाड़ी को टीम को बैलेंस करते हैं। 6 दिसंबर 1988 को सौराष्ट्र में जन्मे रवींद्र जडेजा ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2009 में श्रीलंका के खिलाफ की बाएं हाथ के स्पिनर जडेजा ने वनडे इंटरनेशनल में अब तक 188 विकेट चटकाए हैं और 36 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है। वहीं 57 टेस्ट मैचों में जडेजा ने 232 विकेट अपने नाम कर चुके हैं, उनका बेस्ट 48 रन देकर 7 विकेट रहा है। इसके अलावा जड़ेजा ने बल्लेबाजी में कई अहम पारियां खेली थी।

जडेजा अब तक 168 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 32.58 की औसत से 2411 रन बनाए हैं। वनडे में जडेजा के बल्ले से अब तक 13 अर्धशतक निकले हैं। टेस्ट के बात करें तो जडेजा ने 33.76 की एवरेज से 2195 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 17 अर्धशतक शामिल रहे। इसके अलावा जडेजा के नाम 55 टी20 इंटरनेशनल में 256 रन बनाने के अलावा 46 विकेट दर्ज हैं।

जसप्रीत बुमराह: यॉर्कर मैन नाम से मशहूर भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जसप्रीत बुमराह आज 28 साल के हो गए। 6 दिसंबर 1993 को अहमदाबाद में जन्मे (Happy Birthday) बुमराह तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में टीम इंडिया का हिस्सा है। बुमराह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं उनका मुख्य व सबसे बड़ा हथियार सटीक यॉर्कर है। अपनी सटीक यॉर्कर से बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिर हैं। बुमराह अब तक 67 वनडे मैच खेले है जिसमें 25.33 की एवरेज से 108 विकेट लिए हैं। वहीं 24 टेस्ट मैचों बुमराह ने 22.79 की औसत से 101 विकेट निकाले हैं। जबकि 55 टी-20 इंटरनेशनल में उन्होंने 19.54 की औसत से 66 विकेट अपने नाम किए हैं।

श्रेयस अय्यर: मुंबई ने कई दिग्गज खिलाड़ी दिए हैं उनमें से एक नाम है श्रेयस अय्यर का यह बल्लेबाज आज 27 साल का हो गया। यूं तो श्रेयस अय्यर साल 2017 से भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं। उन्होंने 2017 में सीमित ओवर के क्रिकेट में अपने करियर का पर्दापण किया था। अय्यर टीम इंडिया के टी20 और वनडे सेटअप का एक अहम हिस्सा हैं। अभी हाल ही में उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में अपना टेस्ट डेब्यू करने का भी मौका मिला है।

अय्यर

जिसके पूरा फायदा उठाते हुए अय्यर ने डेब्यू टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ दिया था। टेस्ट में डेब्यू से पहले श्रेयस ने 54 प्रथम श्रेणी मैच खेले थे। इस दौरान उन्होंने 52.18 की औसत से 4,592 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 23 अर्धशतक निकले। अय्यर के नाम 22 वनडे इंटरनेशनल में 813 रन एवं 32 टी20 इंटरनेशनल में 580 रन दर्ज हैं, जिसमें वनडे में एक शतक भी शामिल है।

करुण नायर: जोधपुर में जन्मे करुण नायर मूलत: कर्नाटक के हैं। वह आज 30 साल के हो गए। करुण नायर टेस्ट क्रिकेट में वीरेंद्र सहवाग के बाद तिहरा शतक जमाने वाले दूसरे भारतीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने अपने करियर के तीसरे ही टेस्ट मैच में तिहरा शतक जड़ा था।

लेकिन उसके बाद से वह अब तक वह तीन ही टेस्ट मैच खेल पाए हैं। हालांकि उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले और 2017 के बाद से वह इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। नायर के नाम छह टेस्ट मैचों में 62.33 की औसत से 374 रन दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने दो वनडे इंटरनेशनल में भी शिरकत किया है, जिसमें उन्होंने कुल 46 रन बनाए हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)