Home फीचर्ड हैप्पी बर्थडेः फिल्म निर्माता नहीं वैज्ञानिक बनना चाहते थे अनुराग कश्यप

हैप्पी बर्थडेः फिल्म निर्माता नहीं वैज्ञानिक बनना चाहते थे अनुराग कश्यप

मुंबईः बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म निर्माता-निर्देशक व स्क्रीनराइटर अनुराग कश्यप कल यानी 10 सितम्बर को 49 साल के हो जाएंगे। अनुराग कश्यप का जन्म 10 सितम्बर, 1973 को गोरखपुर उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता का नाम प्रकाश सिंह है। अनुराग कश्यप ने अपनी शुरुआती पढ़ाई ग्रीन स्कूल देहरादून और सिंधिया स्कूल, ग्वालियर से पूरी की। अनुराग वैज्ञानिक बनना चाहते थे और यहीं सपना लिए वह आगे की पढ़ाई के लिए दिल्ली आ गए और हंसराज कॉलेज में दाखिला लिया। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। यहां उनका रुझान थियेटर की तरफ हुआ और उन्होंने निर्णय किया कि वह फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाएंगे।

साल 1993 में अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अनुराग एक नुक्कड़ थियेटर समूह “जन नाट्य मंच” में शामिल हो गए। करियर के शुरुआती दिनों में अनुराग ने काफी उतार -चढ़ाव देखे। उन्हें कई दिनों तक सड़कों पर भटकना पड़ा। काफी संघर्षों के बाद उन्हें पृथ्वी थियेटर में काम मिला,जो उनकी पहली नौकरी थी, लेकिन निर्देशक की मृत्यु के कारण उनका पहला नाटक अधूरा रह गया था। साल 1997 में अनुराग को धारावाहिक कभी -कभी के लिए पटकथा लिखने का मौका मिला। अनुराग कश्यप की जिंदगी में महत्वपूर्ण मोड़ तब आया जब मनोज वाजपेयी ने उन्हें राम गोपाल वर्मा के लिए एक फिल्म लिखने की पेशकश की, जिसका शीर्षक सत्या था।साल 1998 में रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी। इसके बाद अनुराग कश्यप ने कई फिल्मों की पटकथा लिखी, जिसमें शूल, जंग, नायक आदि शामिल हैं। साल 2003 में अनुराग ने फिल्म निर्देशन के क्षेत्र में कदम रखा और फिल्म पांच का निर्देशन किया। लेकिन दुर्भाग्य से फिल्म विवादों में फंसने के कारण रिलीज नहीं हो पाई। इसके बाद अनुराग ने साल 2007 में आई फिल्म ब्लैक फ्राइडे निर्देशित की। अनुराग की यह फिल्म भी विवादों में रही। इस फिल्म के बाद अनुराग की ज्यादातर फिल्में विवादित ही रहीं। एक निर्देशक के तौर पर अनुराग ने कई फिल्मों का निर्देशन किया जिसमें नो स्मोकिंग, देवडी, गुलाल, मुंबई कटिंग, गैंग्स ऑफ वासेपुर, बॉम्बे टॉकीज आदि शामिल हैं। अनुराग ने फिल्मों के निर्देशन के साथ -साथ कई फिल्मों का निर्माण भी किया है।

यह भी पढ़ें-साम्प्रदायिक सौहार्द बिगड़ने के आरोप में ओवैसी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उन्होंने साल 2009 में, उन्होंने अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी “अनुराग कश्यप फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड (एकेएफपीएल)” की स्थापना की थी। उनके द्वारा निर्मित फिल्मों में उड़ान, तृष्णा, शैतान, गैंग्स ऑफ वासेपुर, शाहिद, लूटेरा, क्वीन, मसान, सांड की आंख आदि प्रमुख हैं। इसके अलावा अनुराग ने ब्लैक फ्राइडे, नो स्मोकिंग, लक बाई चांस आदि फिल्मों में छोटी भूमिकाओं में अभिनय करते भी नजर आये। अनुराग कश्यप फिल्म जगत में सक्रिय हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो बतौर निर्माता-निर्देशक जल्द ही अनुराग फैंस के लिए फिल्म दोबारा लेकर आने वाले हैं। अनुराग कश्यप की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 2003 में फिल्म एडिटर आरती बजाज से शादी की थी। लेकिन छह साल बाद यानी 2009 में दोनों का तलाक हो गया था। इस कपल की एक बेटी भी है जिसक नाम आलिया कश्यप है। साल 2011 में अनुराग ने अभिनेत्री कल्कि कोचलिन से दूसरी शादी की। दोनों की मुलाकात फिल्म देवडी के सेट पर हुई थी। जो समय के साथ प्यार और शादी में बदल गई। उनका यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चला और दोनों ने 2015 में तलाक ले लिया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version