Home फीचर्ड Happy Birthday: अभिनेता रजा मुराद ने खलनायक के रुप में बाॅलीवुड में...

Happy Birthday: अभिनेता रजा मुराद ने खलनायक के रुप में बाॅलीवुड में बनायी अलग पहचान

मुंबईः बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता रजा मुराद का जन्म 23 नवंबर 1950 को उत्तर प्रदेश में हुआ था। उनके पिता मुराद बॉलीवुड के सक्रिय अभिनेता थे। फिल्मी परिवार से ताल्लुक रखने वाले रजा मुराद का रुझान बचपन से ही अभिनय की तरफ हुआ। उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1965 में आई फिल्म ‘जौहर महमूद इन गोवा’ से की। इस फिल्म में उन्होंने रहिमन नाम के युवक का किरदार निभाया था।

इसके बाद रजा ने अमिताभ बच्चन और जया भादुड़ी की फिल्म ‘एक नजर’ में अभिनय किया। इस फिल्म में वह अमिताभ बच्चन के दोस्त और वकील की भूमिका में नजर आये। रजा ने कई फिल्मों में अभिनय किया, लेकिन पहचान उन्हें 1982 में आई फिल्म ‘प्रेम रोग’ से मिली। इस फिल्म में वह ठाकुर वीरेन प्रताप के रोल में खलनायक की भूमिका में नजर आये। इसके बाद 1991 में आई फिल्म ‘हिना’ में रजा ने पुलिस अफसर के रोल में खलनायक की भूमिका निभाई। दर्शकों ने उनके अभिनय को काफी पसंद किया।

यह भी पढ़ें-पीड़ित शख्स के लिए मसीहा बनी ‘लेडी सिंघम’ की PM मोदी ने की तारीफ

90 के दशक में बॉलीवुड में उनके नाम का सिक्का चलता था और वह खलनायक के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे। उस दौर में वह खलनायक के रोल के लिए फिल्म निर्देशकों की पहली पसंद थे। रजा ने 2 मई, 1982 को समीना मुराद से शादी कर ली। रजा और समीना के दो बच्चे हैं। रजा ने अब तक 200 से ज्यादा फिल्मों में शानदार अभिनय किया हैं, जिनमें दूसरी सीता, पांच फौलादी, डाकू हसीना, राम तेरी गंगा मैली, राम-लखन, जोधा अकबर, पद्मावत आदि शामिल हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version