हमीरपुरः जिले में निकाय की सभी सीटों में कमल खिलाने के लिए अब भारतीय जनता पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। भाजपा सरकार के कई बड़े नेताओं ने यहां कई इलाकों में नुक्कड़ सभाएं की। उल्लेखनीय है कि नगर पंचायत की एक सीट के लिए चुनाव मैदान में चालीस उम्मीदवारों को लेकर दलीय उम्मीदवारों की समीकरण गड़बड़ा गए हैं। फिलहाल यहां मुकाबला बड़ा ही रोचक मोड़ पर आ गया है। हमीरपुर सदर की सीट अनारक्षित होने के बावजूद भाजपा ने पिछड़ी जाति के पूर्व चेयरमैन कुलदीप निषाद पर दोबारा दांव लगाया, जबकि समाजवादी पार्टी ने युगांक मिश्रा को उम्मीदवार बनाकर सामान्य वर्ग के लोगों को बड़ा संदेश दिया। हालांकि दो दिन में उम्मीदवार बदले जाने से सपा में कई नेता बागी हो गए हैं। ये लोग अब पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के साथ खुलेआम घूम रहे हैं।
इधर भाजपा उम्मीदवार भी इस बार भितरघात से जूझ रहे हैं। इसी तरह के हालात मौदहा, सुमेरपुर की सीटों पर देखे जा रहे हैं। इसके बावजूद भाजपा और सपा में सीधी टक्कर होने के आसार बन गए हैं। हमीरपुर की सदर सीट के अलावा मौदहा और नगर पंचायत सुमेरपुर और कुरारा की सीटों पर भाजपा की हवा बनाने के लिए केन्द्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति व योगी सरकार के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ ने कई स्थानों पर नुक्कड़ सभाएं की है। निषाद बिरादरी और कोरी बिरादरी के मतदाताओं को पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में लाने के लिए इन मंत्रियों ने एक ही दिन में चुनावी सभाएं की है। और तो और केन्द्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने भी बिरादरी बाहुल्य इलाकों में नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा के लिए वोट मांगे।
भाजपा समेत प्रमुख दलों में निर्दलियों ने की सेंधमारी
नगर पालिका परिषद की सदर सीट के लिए आज शाम से चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद भाजपा समेत प्रमुख दलों के उम्मीदवार मतदाताओं की खामोशी को लेकर टेंशन में दिखाई दे रहे हैं। भाजपा और बसपा के उम्मीदवार एक ही बिरादरी के हैं, जो एक दूसरे के वोट बैंक में जबरदस्त सेंध लगाकर बड़ा झटका दिया है। निषाद बिरादरी के करीब 8600 मत है लेकिन इन मतों का बिखरना तय है। मुस्लिम, यादव और अन्य बिरादरी के मतों को लेकर भाजपा से सीधी फाइट करने वाले सपा उम्मीदार की साइकिल को भी निर्दलीय उम्मीदवार संजय साहू ने ब्रेक लगाया है। कांग्रेस के मुस्लिम पर दांव लगाने से अबकी बार सपा से ये वोट भी बिखर सकता है।
ये भी पढ़ें..Karnataka Election 2023: PM मोदी की मतदाताओं से अपील, बड़ी संख्या…
निर्दलियों ने भाजपा, सपा व बसपा का अब बिगाड़ा गेम
हमीरपुर सदर और मौदहा में निर्दलियों ने इस बार भाजपा, सपा और बसपा उम्मीदवारों के जातीय समीकरणों का गेम बिगाड़कर रख दिया है वही नगर पंचायत सुमेरपुर की सीट के लिए भाजपा और सपा उम्मीदवारों के मजबूत गढ़ में निर्दलियों ने बड़ी सेंध लगाई है। नगर पंचायत सुमेरपुर की ही एक ऐसी सीट है जहां पहली बार 40 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है। यहां भाजपा छोड़ बसपा में आए उम्मीदवार क्षत्रिय है जो भाजपा स्वजातीय उम्मीदवार के जातीय समीकरणों का गेम बिगाड़ने में जुटे हैं। सपा उम्मीदवार ब्राह्मण बिरादरी का है पर यहां इसी बिरादरी से एक निर्दलीय ने उनकी जातीय अंकगणित फेल कर दी है। इस बागी उम्मीदवार से भाजपा को नुकसान पहुंच सकता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)