Hamas-Israel war , गाजा: हमास-इजराइल जंग खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। युद्ध के बीच हमास ने इजराइल को खुली चुनौती दी है। हमास ने इजराइल को चेतावनी दी है कि सैन्य दबाव के जरिए बंधकों को रिहा करने की उसकी जिद के गंभीर परिणाम होंगे। बंधकों को “ताबूतों में उनके परिवारों के पास पहुंचाया जाएगा।”
हमास ने इजरायल को दी धमकी
हमास की सैन्य शाखा अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने सोमवार को एक बयान में कहा, “कैदियों की सुरक्षा के लिए तैनात लड़ाकों को नए निर्देश दिए गए हैं। उन्हें बताया गया है कि इजराइली सेना के हिरासत केंद्रों में पहुंचने से पहले बंधकों से कैसे निपटना है।” ओबैदा के हवाले से सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक ओबैदा ने कहा है कि बंधकों की मौत के लिए इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू या इजराइली सेना जिम्मेदार होगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा, “अगर नेतन्याहू समझौते के बजाय सैन्य दबाव का सहारा लेते हैं, तो जान लें कि बंधक ताबूतों में अपने परिवारों के पास लौटेंगे। अब उनके परिवारों को यह चुनना होगा कि वे उन्हें (बंधकों को) जिंदा चाहते हैं या मुर्दा।” यह बयान गाजा से दो महिलाओं और चार पुरुषों के शव बरामद होने के बाद आया है।
ये भी पढ़ेंः- Bangladesh Rain : ढाका में मूसलाधार बारिश से यातायात व्यवस्था ठप, जनजीवन अस्त-व्यस्त
कई संघठनों ने सरकार की विफलता पर जताया विरोध
दूसरी ओर, गाजा में 48 घंटों के दौरान इजरायली सेना की कार्रवाई में 24 फिलिस्तीनी मारे गए। वहीं, गाजा में मारे गए अमेरिकी-इजरायली बंधक हर्श गोल्डबर्ग-पोलिन को अंतिम विदाई देने के लिए हजारों लोग यरुशलम की सड़कों पर अंतिम संस्कार जुलूस में शामिल हुए। गाजा में हमास लड़ाकों द्वारा बंधकों की हत्या से इजरायल में लोग आक्रोशित हैं।
बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने में इजरायली सरकार की विफलता के विरोध में कई मजदूर संगठनों ने सोमवार को हड़ताल का आह्वान किया था। शिन्हुआ एजेंसी के अनुसार, देशभर में हुए प्रदर्शनों में करीब सात लाख लोगों ने हिस्सा लिया। तेल अवीव में हुई रैली में करीब साढ़े पांच लाख लोगों ने हिस्सा लिया। इजरायल में हजारों लोगों ने रविवार को रैली निकाल कर पीएम नेतन्याहू से मांग की है कि गाजा में बंधक बनाए गए लोगों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए हमास के साथ युद्धविराम पर बात करें।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)