Haldwani News : रविवार को एक बार फिर प्रशासन ने हल्द्वानी में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की। नोटिस के बाद भी जब अतिक्रमणकारियों ने वन विभाग की जमीन खाली नहीं की तो प्रशासन ने रामपुर रोड पर वन विभाग की जमीन पर बनी 44 दुकानों पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटा दिया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
1965 में पट्टे दी गई थी जमीन
दरअसल, वन विभाग की ओर से 1965 में जमीन पट्टे पर दी गई थी, जिस पर अवैध रूप से 44 दुकानें बना दी गई थीं। जिसका मामला काफी समय से कोर्ट में चल रहा था, बाद में कोर्ट ने वन विभाग को 44 दुकानें खाली कराने के आदेश दिए थे। दुकान मालिकों ने हाईकोर्ट से अक्टूबर तक का समय मांगा था। समय पूरा होने के बाद वन विभाग की टीम ने कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें-विक्की कौशल की Sam Bahadur देख इंप्रेस हुए सचिन तेंदुलकर, तस्वीर आई सामने
चार महीने का दिया गया था समय
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि वन विभाग की जमीन पर 44 दुकानें थीं। जिसका पट्टा समाप्त हो गया था। इन दुकानों को हटाने के लिए पहले भी नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन, दुकान मालिक इस मामले को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट चला गया था। नैनीताल हाईकोर्ट ने दुकान मालिकों को 4 महीने का समय दिया था। जिसकी अवधि 30 नवंबर को समाप्त हो चुकी है। इसके बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)