देहरादूनः सिनमिट कम्युनिकेशंस द्वारा बुधवार को इंदर बाबा मार्ग स्थित शिवालिका गुप्ता आर्टिस्ट्री सैलून में मिस ब्यूटीफुल हेयर और आईज सब-कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभागी अपने हेयर और आईज को बेहद ही खूबसूरत तरीके से सजा कर पहुंची। इस आधार पर निर्णायकों ने उन्हें अंक दिए।इस अवसर पर प्रतिभागियों ने बालों को आकर्षक ढंग से सजाया तथा आंखों को भी खूबसूरत ढंग से सुसज्जित किया।
ये भी पढ़ें..ममता बनर्जी पर दिलीप घोष का तंज : दूषित जल के पास रहने वाले गंगा का महत्व नहीं समझते
निर्णायकों ने प्रतिभागियों से आंगों और बालों के बारें में प्रश्न किए। मिस उत्तराखंड-2021 के इस पांचवे टाइटल में प्रतिभागियों ने जलवे बिखेरे। बतौर जज कंचन चुरियाल फाइनलिस्ट-2019, प्रीति रावत मिस ब्यूटीफुल आईज-2019, शिवालिका गुप्ता ब्यूटी एक्सपर्ट और मिस ब्यूटीफुल आईज-2006,आँचल बिष्ट मिस ब्यूटीफुल स्माइल-2019 ने प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे। प्रतियोगिता में देहरादून सहित, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी,धारचुला की प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया सभी प्रतिभागियों को स्वस्थ रहने के साथ सुंदरता के सभी टिप्स दिए जा रहे हैं। इस मौके पर कोरियोग्राफर जेस पुष्कर सोनी और ग्रूमर-ट्रेनर मिस उत्तराखंड-2017 शिवांगी शर्मा, राज कौशिक, कोमल शर्मा और करिश्मा नेगी ने विशेष सहयोग किया।इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा,फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि विशेष सहयोगी के रूप में उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)