शिमलाः राज्य के सबसे बड़े अस्पताल आईजीएमसी में एक सफाई कर्मी ने कपड़े बदल रही एक महिला स्वास्थ्य कर्मी का वीडियो बना लिया। महिला कर्मी की शिकायत पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और आरोपित सफाई कर्मी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। ये घटना मंगलवार की है।
ये भी पढ़ें..बस और कार में टक्कर के बाद लगी भीषण आग, पांच लोग जिंदा जले
पुलिस के मुताबिक महिला स्वास्थ्य कर्मी आईजीएमसी के एक विभाग में तैनात है। आईजीएमसी पहुंचने के बाद ड्यूटी के लिए वह चेंजिंग रूम में जाकर अपनी ड्रेस बदल रही थी। इसी बीच महिला कर्मी ने पाया कि चेंजिंग रूम के बगल वाले कमरे की दीवार के ऊपर एक मोबाइल के जरिये उसका वीडियो बनाया जा रहा है। इस पर घबराई महिला कर्मी चेंजिंग रूम से बाहर निकली तो देखा कि अस्पताल का सफाई कर्मी मोबाइल को ऊपर कर उसका वीडियो बना रहा है।
जिसके बाद महिला कर्मी ने तुरंत लक्कड़ बाजार पुलिस चैकी को सूचित किया और आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई। लक्कड़ बाजार पुलिस चैकी की टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी हेड क्वार्टर कमल वर्मा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बुधवार को बताया कि आरोपित के विरुद्ध सदर पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 354 (सी) में मामला दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)